ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। भाजपा नेता हरमिंदर सिंह बग्गा के अथक प्रयास से बीते 17 सितंबर को हजारीबाग के टाटीझरिया में हुई भीषण सड़क दुर्घटना में 8 मृतको के आश्रितों को पीएम राहत कोष से दो दो लाख रुपए मिले है। यह राशि पीएम राहत कोष से मृतको के आश्रितों के खाते में सीधे आरटीजीएस कर दी गई है।
गौरतलब हो कि, भाजपा नेता बग्गा शुरू से ही मृतको और घायलों के परिजनों के साथ खड़े रहे हैं। इससे पूर्व भी उन्होंने कड़ी मेहनत कर सभी तरह के कागजी कार्रवाई को पूरा कर मुख्यमंत्री राहत कोष से मुआवजा दिलाने का काम किया था।
पीएम राहत कोष को लेकर भाजपा नगर अध्यक्ष बग्गा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर घटना में शामिल मृतको के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की थी। साथ ही घायलों के लिए भी मुआवजे की मांग की थी।
प्रधानमंत्री कार्यालय भारत सरकार के अवर सचिव नए पत्र के माध्यम से उपायुक्त हजारीबाग को अवगत कराया था कि इस मामले में प्रधानमंत्री ने मृतको के परिजनों के लिए 2 लाख रुपए और गंभीर रूप से घायलों के लिए 50 हजार रूपए की राशि की मंजूरी दी है।
इस संबंध में बग्गा ने बताया कि जल्द ही घायलों के खाते में 50 हजार रूपए की राशि प्रधानमंत्री राहत कोष से चली जाएगी। बग्गा के द्वारा किए गए इस कार्य की प्रशंसा सिख समाज के अलावा कई गणमान्य जनों ने की है।
91 total views, 1 views today