ठेकेदार द्वारा बीच रोड में गड्ढा नाली बनाकर छोड़ने से रहिवासी हलकान

ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। वैसे तो गिरिडीह जिला के हद में वार्ड क्रमांक-24 में पानी की समस्या विकराल है। नागार्जुन का टंकी लगा है, किंतु जब से लगा है एक बूंद पानी जनता को नही मिला है। इसी बीच नाली बनाने वाले ठेकेदार ने पूरा रहमत नगर मोहल्ला रास्ता के बीचों बीच गड्ढा बना दिया है।

जानकारी के अनुसार इस बावत जब यहां रहिवासी इस मामले को लेकर संबंधित ढेकेदार से बात करते है तो ठेकेदार द्वारा कहा जाता है कि खुद चंदा कर के बना लो। इसी बात को लेकर मुहल्ले वाले और स्थानीय रहमत मुहल्ले के सदर बिट्टू खान ने माले नेता राजेश सिन्हा को फोन किए।

ज्ञात हो कि माले नेता सिन्हा और राजेश यादव सीसीएल क्षेत्र की समस्या को लेकर आस पास ही बैठक कर रहे थे। सूचना के तुरंत बाद दोनों वार्ड 24 पहुंचे। जब उन्होंने देखा तो रहिवासियों के आरोप सच पाई गई।

बताया जाता है कि उस वक्त यहां स्थित नाली बजबजा रही थी। रास्ते ब्लॉक है। गंदगी का अंबार है। रहिवासियों को पीने को पानी नही मिल रहा है। माले नेता यादव ने कहा कि नगर निगम को तीन चार दिन का अल्टिमेटम दिया जाय। बात नहीं बने तो नगर निगम में आंदोलन किया जाय।

साथ ही साथ उन्होंने कहा की 22 मई को सीसीएल ऑफिस का सीसीएल क्षेत्र में सुविधाओ को लेकर घेराव है। दस बजे वहां भी सैकड़ो की संख्या में अलग अलग मुहल्ले से पहुंचे। माले नेता सिन्हा ने कहा कि जनता को वोट की मशीन समझने वाले पार्टी को अब चुनाव से बाहर करना होगा। उसके लिए जनता को कमर कसना होगा। गलत कार्य को सपोर्ट अफसर और नेता देते है दोनो जगह घेराव कर मेसेज पहुंचाना होगा।

मुहल्ले के अंजुमन सदर बिट्टू खान ने कहा कि जनता परेशान है। महिलाए घर से निकलते ही नाली में पैर डाल कर जाती है। बुजुर्ग घर से निकल नही पाते, बच्चे गिरते रहते है। बड़ा हादसा होना तय है। पानी की समस्या चरम पर है।

सब जगह से हार गए है तो माले को मोहल्ला वाले ने याद किया है। आशा है,जल्द सब बढ़िया होगा। मौके पर नुनु मिया, खुर्शीद, सत्तार अंसारी, चांद, सदन खान, गुड्डू, छोटू, समीर, इमरान, इम्तियाज आदि उपस्थित थे।

 150 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *