धरना स्थल पर पहुंचे पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय
ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। गिरिडीह के पूर्व सांसद रविंद्र कुमार पांडेय 4 जनवरी को बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति के तत्वाधान में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन पर बैठे संतोष नायक को समर्थन देने को लेकर धरना स्थल पहुंचे। पूर्व सांसद ने उक्त आंदोलन को अपना समर्थन देने की घोषणा की।
इस अवसर पर पूर्व सांसद पांडेय ने कहा की पूर्ण रूप से बेरमो अनुमंडल को जिला बनाने को लेकर मेरा समर्थन है। हर तरह से इस आंदोलन को समर्थन देना एवं सहयोग करने के लिए वे तत्पर हैं। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा पूर्व में झारखंड के मुख्यमंत्री को लिखित आवेदन दिया गया था।
इस अवसर पर उपस्थित पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर की पांच बार का सांसद आप भी रहे, परन्तु आज तक जिला क्यों नही बना पाये, पूर्व सांसद पांडेय ने कहा कि बेरमो को जिला बनाने की मांग को लेकर राजनीतिकरण के कारण आज तक यह जिला नही बन सका।
मौके पर भाजपा नेता रामकिंकर पांडेय, पूर्व भाजपा फुसरो नगर अध्यक्ष भाई प्रमोद सिंह, फुसरो नगर अध्यक्ष दिनेश सिंह, लाल बहादुर शर्मा, पंकज तिवारी, पंकज पाठक सहित कई गणमान्य मौजूद थे।
157 total views, 1 views today