आपसी विवाद में जमकर चला लात-घुस्सा, एक घायल
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र का कथारा कोल वाशरी में चल रहे अवैध उगाही में हिस्सेदारी को लेकर वाशरी रोड सेल में 29 अप्रैल को एक ही गुट के दो पक्ष अपनी भागीदारी और हिस्सेदारी की मांग को लेकर आपस में भिड़ गए। विवाद में जमकर लात घुस्सो का प्रयोग किया गया, जिससे एक के घायल होने की सूचना है।
बताया जाता है कि मारपीट की घटना की सूचना पाकर तत्काल घटनास्थल पहुंचे कथारा ओपी प्रभारी जितेश कुमार ने हालात को संभालते हुए दोनों पक्षों को कांटा घर से हटा दिया। इस दौरान लगभग दो घंटे तक वाशरी रोड सेल पूरी तरह बाधित रहा। घटना को लेकर दोनों पक्षों के दर्जनों समर्थक कथारा ओपी पहुंच कर एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगा रहे थे। देर शाम तक दोनों पक्षों द्वारा पुलिस को कोई आवेदन नहीं दिया गया है।
घटना को लेकर प्राप्त जानकारी के अनुसार जिन दो पक्षों में विवाद हुआ था, जिसमें पूर्व में दोनों पक्षो द्वारा साथ मिलकर रोड सेल में भागीदारी को लेकर आंदोलन किया गया था। इसके बाद हीं इसमें अवैध वसूली की भागीदारी संभव हो पाया।
बताया जाता है कि रोड सेल व्यवस्था से स्थानीय ग्रामीण विस्थापित को मिलने वाली राशि का सही से बटवारा नहीं होने के कारण संगठन दो फाड़ में बंट गया। रोड सेल के चालू होने के साथ ही आपसी सहमति बनाने को लेकर 29 अप्रैल को वाशरी परिसर में दोनों पक्षों की बैठक चल रही थी।
इसी बीच हिस्सेदारी को लेकर मामला तूल पकड़ने लगा और देखते देखते दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गयी। जिसमें एक पक्ष के स्थानीय एक जन प्रतिनिधि के पुत्र के घायल होने की बात कही जा रही है।
बताया जाता है कि एक पक्ष गाड़ी कांटा चालू रखने तो दूसरा पक्ष मामला सुलझने तक कांटा नहीं होने की बात को लेकर अड़ गए। देखते देखते दोनों तरफ से रोड सेल स्थल कांटा घर के समीप रणभूमि में तब्दील हो गया। फिलवक्त मामला कथारा ओपी में विचाराधीन है।
322 total views, 1 views today