लगातार बारिश से किसानों के चेहरे पर लौटी चमक

लगातार बारिश से सदर अस्पताल व् हाजीपुर शहर में भरा पानी, मरीज परेशान

गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिले में पिछले 24 घण्टो से रुक रुक कर हो रही बारिश से जिले के किसानों के मुरझाये चेहरे पर चमक लौट आई है। वही वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर शहर की सड़के पानी से लबालब भर गया है। सदर अस्पताल में पानी घुसने से मरीज तथा उनके परिजनों को परेशानियों का सामना करना पर रहा है।

ज्ञात हो कि, इस वर्ष मानसून की बेरुखी से वैशाली जिले में सुखाड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। खेतो में लगे धान के पौधे औऱ बिचरे सुख रहे थे।इस असरेशा नक्षत्र में हुई वर्षा ने पेड़ पौधों में नई जान ला दी है और किसान धन रोपनी में लग गये हैं।

इस वर्षा से जहाँ जिले के किसानों के चेहरे खिले है, वही दूसरी ओर हाजीपुर शहर वर्षा के पानी का निकास अबरुद्ध होने की वजह से जल भराव की वजह से टापू बन गया है।

जानकारी के अनुसार वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर शहर के गाँधी आश्रम, पूर्वी अनवरपुर, नया टोला, शाही कॉलोनी, पोखरा मोहल्ला, अस्पताल मार्ग, बागमल्ली मोहल्ले में अधिकांश रहिवासियों के घरों में पानी घुस गया है। सड़के पानी से लबालब भर गया है।

सबसे बुरा हाल हाजीपुर सदर अस्पताल परिसर, सिनेमा रोड, स्टेशन रोड, पोस्ट ऑफिस परिसर, समाहरणालय परिसर में ढाई से 3 फिट पानी जमा हो गया है। सदर अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर में पानी जमा होने से अस्पताल कर्मी औऱ मरीजो को परेशानी हो रही है। बारिश ने हाजीपुर नगरपालिका की सफाई अभियान की पोल खोलकर रख दी है।

ऐसा नही है कि, वर्षा से हाजीपुर शहर का यह हाल पहली बार हुआ है। हाजीपुर से दिवंगत राम बिलास पासबान लगातार सांसद और केंद्र में मंत्री रहे। वर्तमान में भी उनके भाई पशुपति नाथ पारस यहां से सांसद व् केंद्र में मंत्री है।

जबकि पूर्व में हाजीपुर से विधायक रहे व् वर्तमान में उजियारपुर से सांसद केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय का हाजीपुर पर पिछले 30 वर्षो से कब्जा है। ये हाजीपुर से लगातार तीन बार विधायक रहे। वर्तमान में भी उनके ही नजदीकी अवधेश सिंह भाजपा से यहां के विधायक है।

खास यह कि बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का चुनाव क्षेत्र राघोपुर वैशाली जिले में है, फिर भी हाजीपुर का यह हाल वर्षो से कायम है। हाजीपुर नगर की इस समस्या के लिये जिले के इन राजनेताओं के साथ ही नगरपालिका हाजीपुर के पूर्व अध्यक्ष और पार्षद सबसे ज्यादा जिम्मेवार है।

बताया जाता है कि बीते 25 वर्ष पूर्व नगरपालिका के अध्यक्ष और पार्षद ने मिलकर अस्पताल मार्ग, कचहरी रोड, सिनेमा रोड के नालो के उपर अपने सगे सम्बन्धियो के नाम पर किराया का छोटा छोटा दुकान बना कर ले लिया। नाले के ऊपर दुकान बन गया, जिस वजह से इन नालो की सफाई नही हो पाता है। इसमें सालोभर कचड़ा भरा रहता है। जिससे बारिश होने पर वर्षा का पानी सड़को, मकानो और यहां के दुकानों में घुस जाता है।

बताया जाता है कि हाजीपुर नगरपालिका द्वार नाले पर बनाये दुकान को फुटपाथिया दुकान लगाने वालों के नाम पर जिन रहिवासियों के नाम दुकान अलॉट किया गया वे या उनके वारिसन उक्त दुकानों को दूर, दुकानदारों को किराया लगा कर मजे कर रहे है, जबकि आम जनता कष्ट भोग रही है।

हाजीपुर शहर के विकास के लिये सरकार और सांसद, विधायक मद से काफी पैसा मिला। अभी 2 वर्षो से नगर में सिवरेज का कार्य चल रहा है। यह काम कब पूरा होगा, ठिकाना नही। जल निकासी के लिये 25 वर्ष पूर्व बने नाले पर ही एक दो ईंट जोड़कर तथा नया स्लैब देकर फंड के बंदरबाट का भी यहां खेल होता है। इस लूट में सभी दल के कार्यकर्ता शामिल रहते आये, जिससे विकास की बात गौण हो जाती है।

 349 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *