प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड (Petarvar block) के हद में अंगवाली उत्तरी पंचायत अंतर्गत दो अलग अलग मुहल्ले में दो गरीब परिवारों का पुराना खपरैल के मकान बीते चार दिनों से हो रहे जोरदार वर्षा से गिर गया। जिससे उनके समक्ष पारिवारिक सदस्यों के साथ रहने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
जानकारी के अनुसार पहली घटना वार्ड क्रमांक-6 अंतर्गत काली मंदिर चौक स्थित मंदिर के पश्चिम दिशा में स्व सुशील ठाकुर की गरीब व विधवा पुत्री गीता देवी का पुराना कच्चा खपरैल का मकान एक अक्टूबर को अपराह्न हुई जोरदार वर्षा से धरासायी हो गया, जिससे बगल में बर्तन साफ कर रही मुस्लिम परिवार की पड़ोसी महिलाएं व बच्ची की जान तो बच गई, पर कुछ बर्तन मिट्टी के ढेर में दबकर क्षतिग्रस्त हो गया।
साथ हीं बहुत बड़ा हादसा होने से बच गया। इसके अलावे जोरियाधार मुहल्ला की विधवा मणि देवी नामक महिला का भी कच्चा मकान बीते कई दिनों से हो रही वर्षा से तथा एक अक्टूबर की शाम हुई मूसलाधार वर्षा से पूरी तरह गिर गया है।
भुक्तभोगी दोनों परिवार की ओर से क्षति पूर्ति व पीएम आवास योजना का लाभ दिलाने की मांग पेटरवार प्रखंड प्रशासन से किया गया है। जांच के दौरान मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गौरीनाथ कपरदार, पंसस विदेशी रजवार, वार्ड के आले नबी अंसारी सहित मुहल्ले के दर्जनों रहिवासी उपस्थित थे।
236 total views, 1 views today