एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। राज्य (State) भर में अधिक तापमान को देखते हुए आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन पटना के तर्ज पर ताजपुर समेत समस्तीपुर जिले (Samastipur District) में मात्र 11:30 बजे तक ही करने की मांग महिला संगठन ऐपवा के समस्तीपुर जिलाध्यक्ष बंदना सिंह (Bandana Singh) ने जिलाधिकारी से किया है।
उन्होंने 18 अप्रैल को समस्तीपुर के जिलाधिकारी को ईमेल के माध्यम से स्मार-पत्र भेजकर कहा है कि अधिक तापमान के कारण बच्चों के स्वास्थ पर प्रतिकुल प्रभाव पड़ने की संभावना है। इसी के तहत पटना में आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन 11:45 बजे दिन तक ही करने का आदेश दिया गया है।
इसी तर्ज पर संपूर्ण समस्तीपुर जिला समेत ताजपुर प्रखंड क्षेत्र (Tajpur Block Area) में आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन सुबह 7 बजे से 11:30 बजे दिन तक ही किया जाना चाहिए। उक्त जानकारी भाकपा माले समस्तीपुर जिला स्थायी समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने दी।
176 total views, 1 views today