एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में कथारा शिव मंदिर के समीप बोरिया बस्ती मुख्य मार्ग पर स्थित महतो चाय दुकान को तोड़ने आई पुलिस टीम को ग्रामीणों के भारी विरोध के कारण बिना दुकान तोरे ही बैरंग वापस लौटना पड़ा। ग्रामीणों के विरोध के बीच न्यायालय द्वारा आदेश पत्र को दुकान पर चिपकाया गया।
जानकारी के अनुसार बोरिया बस्ती मार्ग जाने वाले रास्ते से सटे एटीएम के समीप 25 सितंबर को लगभग 11 बजे दिन व्यवहार न्यायालय तेनुघाट के नाजीर सह मजिस्ट्रेट आर के गुप्ता, बोकारो थर्मल थाना प्रभारी शैलेश कुमार चौहान, कथारा ओपी प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह दर्जन भर पुलिस बल के साथ उक्त महतो चाय दुकान के सामने जेसीबी लेकर पहुंचे।
बताया जाता है कि स्थानीय निवासी मोहम्मद मकबूल अहमद के पुत्र मंजर हुसैन द्वारा न्यायालय में आपत्ति दर्ज किए जाने के बाद तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के सिविल जज सीनियर डिविजन दो के न्यायालय द्वारा एक्यूजन केस नंबर 1/2020 के तहत आदेश पारित कर उक्त चाय दुकान को हटाने का निर्देश दिया गया था। इसे लेकर टीम जेसीबी मशीन के साथ घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन ग्रामीणों के भारी विरोध के कारण टीम को बिना कार्रवाई वापस लौटना पड़ा।
इस संबंध में मजिस्ट्रेट गुप्ता से पूछे जाने पर बताया कि विरोध के कारण वे कार्रवाई नहीं कर सके। मामले से संबंधित न्यायालय को वे अवगत करा देंगे। उन्होंने बताया कि विवाद की आशंका को लेकर उन्होंने भूमि मापी को लेकर अमीन को भी बुला लिया था।
बावजूद इसके ग्रामीण मानने को तैयार नहीं थे। बोकारो थर्मल थाना प्रभारी शैलेश कुमार चौहान ने बताया कि न्यायालय आदेश के आलोक में अचानक टीम आकर उन्हें एटीएम के समीप चाय गुमटी हटाने में सहयोग मांगा।
उन्हें सही स्थिति की जानकारी नहीं होने के कारण महिला पुलिस बल के अभाव में कार्य में दिक्कत हो रहा था। जिस कारण कार्रवाई संभव नहीं हो पाया। उन्होंने बताया कि न्यायालय का जो भी आदेश होगा उसका अक्षरशः पालन करेंगे।
153 total views, 1 views today