प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। आर्थिक तंगी के कारण एक गरीब पिता को अपनी पुत्री के विद्यालय में नामांकन में परेशानियों का सामना करना पर रहा है।
जानकारी के अनुसार पेटरवार प्रखंड के हद में चांदो रहिवासी राजेश कुमार नायक ने अपनी आठवीं पास पुत्री के नवम वर्ग में नामांकन के लिए आर्थिक तंगी को लेकर काफी परेशानी का सामना कर रहा है। राजेश ने अपनी अपनी बदहाली की व्यथा सुनाते हुए 19 जून को *जगत प्रहरी* को बताया कि उनकी पुत्री ‘विद्या वंदना डीएवी पब्लिक स्कूल तेनुघाट की छात्रा है।
हाल ही में संपन्न वर्ग आठवीं बोर्ड की परीक्षा में उसने अच्छी श्रेणी से परीक्षा पास की है।उसका नामांकन वर्ग नवम में कराने की उनकी इच्छा है, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण विद्यालय प्रबंधन द्वारा मांगी जा रही मोटी रकम देने में वे पूरी तरह असमर्थ है।
उन्होंने बताया कि बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनुप सिंह के पास वे अपना दुखड़ा लेकर गये थे। विधायक अपने लेटरपैड पर विद्यालय प्रबंधन को पत्र लिखा, जिसे विद्यालय प्रबंधन द्वारा अनदेखी कर दी गई।
उन्होंने बताया कि वे गोमियां के पूर्व विधायक सह दर्जा प्राप्त मंत्री योगेंद्र प्रसाद को भी अपना दुखड़ा सुनाया, ताकि उनकी पुत्री का नामांकन संभव हो सके। कहीं से इसे राहत मिलता नजर नहीं आ रहा है। इधर बेटी की लगनशीलता को देख उसे आगे पढ़ाना भी लाजिमी समझ रहे है।
163 total views, 1 views today