प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली गांव में बीते 19 फरवरी से ही तीन जंगली हाथियों के लगातार उत्पात से ग्रामीण किसान जहां परेशान हैं, वहीं आज वन कर्मियों को प्रखंड के चरगी व गागा क्षेत्र में 16 हाथियों के समूह के उत्पात का सामना करने पर विवश होना पड़ रहा है।
बता दें कि, बीते 19 एवं 20 फरवरी की रात तीन हाथियों ने अंगवाली नहर पार, सड़क टोला, ढांगी महुआ आदि टोले में किसानों के फसलों, चहारदीवारी को क्षति पहुंचाने के बाद बीते 21 फरवरी की रात प्रखंड के हद में झुंझको, मड़ई टोला में कई किसानों के केला पेड़ को उखाड़कर नष्ट कर दिया। इसके बाद 22 फरवरी को दिनभर तीनो हाथी अंगवाली जोरिया पार स्थित बेरगी कांटा नदी किनारे इलाके में विचरण करते देखा गया। हाथियों के उत्पात से वन विभाग कर्मी परेशान दिख रहे हैं।
बताया जाता है कि 22 फरवरी को दिनभर वन कर्मियों को चड़गी एवं गागा में टाइम देना पड़ा। शाम ढलने के पूर्व ही ईंट भट्ठे के मजदूर, ट्रैक्टर चालक सहित अन्य राहगीर भी घर लौटने लगे। दूसरी ओर अंगवाली उत्तरी पंचायत के मुखिया धर्मेंद्र कपरदार अपने अन्य सहयोगियों के साथ संध्या को कई मुहल्ले में जाकर आम रहिवासियों को पूरी तरह से सचेत रहने की सलाह दिया है।
.
174 total views, 1 views today