विभागीय लापरवाही व् विधुत अनापूर्ति से आमजन हलकान-सुरेंद्र

उपभोक्ता हित की अनदेखी व् पैसा वसूलने वाली विभाग बन गई है विधुत विभाग-सुरेंद्र

विधुत अनापूर्ति से परेशान उपभोक्ता कभी भी उतर सकती सड़क पर-माले

एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। विभाग द्वारा पीक आवर में उपभोक्ताओं को नियमित एवं निर्बाध रूप से विधुत आपूर्ति करने की तैयारी नहीं करने से उपभोक्ताओं को इस भीषण गर्मी में 2-3 घंटे भी नियमित एवं निर्बाध रुप से बिजली नहीं मिल पाता है।

खराब एवं ओभर लोडेड ट्रांसफार्मर, नंगा और जर्जर तार, खराब एवं जला बुश, एवी स्वीच, हैंडल, आवश्यक उपकरणों एवं मिस्त्री की कमी के कारण उपभोक्ताओं को विधुत आपूर्ति करने में विभागीय अधिकारी के हांथ पांव फूल रहे हैं। इसके कारण गर्मी में शहरवासी रतजगा करने को मजबूर है।

भाकपा माले की टीम जिला स्थायी समिति सदस्य सुरेन्द्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में 8 जून को उपभोक्ताओं की विधुत अनापूर्ति की शिकायत पर समस्तीपुर के विवेक-विहार मुहल्ला, काशीपुर, बारह पत्थर, आदर्श नगर, आजाद नगर आदि क्षेत्रों में जाकर ट्रांसफार्मर का निरिक्षण करने के साथ ही उपभोक्ताओं से विधुत समस्या को जानने का प्रयास किया‌।

बतौर उपभोक्ता अधिकांश जगह पर ओभरलोडेड एवं खराब ट्रांसफार्मर, एवी स्वीच, बुश रड आदि का गलना, हैंडल का खराब होना, नंगा एवं जर्जर तार, कमजोर अर्थिंग, मिस्त्री की कमी आदि की समस्या को विधुत आपूर्ति के रास्ते में बाधक बताया। विवेक- विहार मुहल्ला के इंजीनियर अजीत कुमार ने कम वोल्टेज के कारण फ्रीज जलने की बात बतायी।

संत पाल पब्लिक स्कूल के संचालक ने 350 वोल्टेज बिजली आपूर्ति होने की बात बताकर विभागीय कर्मी को फोन कर त्रृटी दूर करने की शिकायत की। वहीं चश्मा दुकानदार ने केबल में आग लगने की शिकायत कर विधुत आपूर्ति बंद रहने की शिकायत की। मवेशी अस्पताल स्थित ट्रांसफार्मर से धुंआ निकलने, बीआरबी कालेज स्थित ट्रांसफार्मर से स्पार्क करते रहने की शिकायत मिली।

इस अवसर पर माले नेता सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि विभाग पीक आवर में उपभोक्ताओं को निर्बाध रूप से विधुत आपूर्ति करने की तैयारी नहीं की। खराब एवं ओभरलोडेड ट्रांसफार्मर, गला बुश रड से तार निकालकर, हैंडल में रस्सी बांधकर, एवी स्वीच को डायरेक्ट कर, टूटा तार को जोड़- जोड़कर विभाग को काम चलाना पड़ रहा है।

फलतः विधुत उपलब्ध रहने पर भी उपभोक्ताओं को निर्बाध विधुत आपूर्ति नहीं मिल पाता। उन्होंने कहा कि असाढ़ मास की इस भीषण गर्मी में उपभोक्ता बिजली आपूर्ति के इंतजार में रातजगा करने को मजबूर है। उपभोक्ताओं का विरोध विभाग एवं अधिकारियों के खिलाफ आक्रोश सहज ही देखा जा सकता है जो कभी भी सड़कों पर प्रस्फुटित हो सकता है।

माले नेता सिंह ने तमाम खराब ट्रांसफार्मर को तत्काल बदलने एवं अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने, सौ केवीए के ट्रांसफार्मर को हटाकर 200 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाने सहित तमाम कमी को दूर करने आदि की व्यवस्था कर तत्काल कम से कम 20 घंटे नियमित एवं निर्बाध विधुत आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग की है।

 119 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *