निचले इलाके के रहिवासियों को सुरक्षित रहने व् नदी घाटों पर नहीं जाने की दी गयी हिदायत
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिले में पिछले कई दिनों से हो रहें लगातार बारिश के कारण गरगा नदी में भी जलस्तर बढ़ने के कारण 16 सितंबर को गरगा डैम के एक नंबर फाटक को 10 इंच खोला गया है।
गरगा नदी किनारे के इलाकों में जिला प्रशासन द्वारा विशेष सतर्कता बरती जा रही है। जिला प्रशासन द्वारा आम रहिवासियों से अपील की गयी है कि वे नदी में और नदी किनारे नहीं जाएं।
ज्ञात हो कि भारी बारिश और गरगा डैम को खोले जाने के बाद से निचले इलाके एवं नदी के किनारे वाले इलाकों में बाढ़ की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। इसको लेकर चास शहरी तथा आसपास के प्रभावित पंचायतों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है।
जिले में स्वयं पुरी स्थिति की निगरानी उपायुक्त (डीसी) एवं उप विकास आयुक्त (डीडीसी) कर रहें हैं। द्वय पदाधिकारियों के निर्देश पर स्थानीय एवं जिला स्तर पर सभी ऐहतिहातन कदम उठाएं गए हैं। जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी को भी जरूरी दिशा-निर्देश दिया गया है।
.
76 total views, 1 views today