गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। बिहार में पूर्ण शराब बंदी कानून के बाबजूद प्रशासनिक लापरवाही से दारू और बालू का खेल बदस्तूर जारी है। खासकर वैशाली जिले में अवैध शराब का कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है।
जानकारी के अनुसार वैशाली जिले के नए पुलिस कप्तान कार्तिकेय शर्मा के आने के बाद स्थानीय पुलिस द्वारा इस माह अब तक कई ट्रक बालू सहित हजारों लीटर अवैध विदेशी शराब जप्त किया जा चुका है। वैशाली पुलिस द्वारा अवैध शराब के सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण एवं परिवहन के विरूद्ध कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
बताया जाता है कि बीते 18 फरवरी को वैशाली जिला के हद में राघोपुर गंगा के दियारा क्षेत्र में रूस्तमपुर ओपी के जफराबाद गांव दियारा क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर देशी दारू निर्माण का पता लगने पर वैशाली पुलिस ने छापामारी की।छापामारी की भनक लगते ही अवैध दारू धंधेबाज फरार हो गए।
पुलिस ने लगभग 8000 लीटर अर्धनिर्मित देशी शराब को एंटी लीकर टास्क फोर्स के सहयोग से नष्ट किया गया। वहीं अवैध शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया गया। वैशाली के दियारा क्षेत्र में पुलिस द्वारा इस तरह अवैध शराब निर्माण भट्टीयों को नष्ट करने की कार्यवाही तो करती है, लेकिन धंधेबाज नहीं पकड़े जाने की वजह से धंधेबाज दूसरी जगह पुनः धंधा चालू कर देते है। यह प्रशासनिक चूक है अथवा……
170 total views, 1 views today