डीटीओ ने कोलियरी क्षेत्र का किया दौरा

कथारा कोलयरी में बिजली पानी को लेकर ग्रामीणों ने किया घेराव

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। सीसीएल के निदेशक तकनीकी ऑपरेशन (डीटीओ) हरीश दुहान ने 18 जून को बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के विभिन्न कोलियरी का दौरा किया। दौरे के क्रम में बिजली पानी की समस्याओं को लेकर ग्रामीणों ने डीटीओ के काफीले का घेराव किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार डीटीओ सर्वप्रथम कथारा कोलयरी गए जहां उन्होंने विभागीय तथा आउटसोर्सिंग पेंच में किये जा रहे उत्पादन कार्य का जायजा लिया। उन्होंने यहां क्षेत्र के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।

साथ हीं बीते 17 जून को किए गये एक नंबर क्वायरी स्थित स्थल का जायजा लिया। यहां से डीटीओ का काफिला ग्रामीण रहिवासियों को देखते हुए कोलियरी के पीछे के रास्ते कथारा वाशरी पहुंचा। जहां वन फाइव कार्यालय में उत्पादन की स्थिति का जायजा लिया।

इस अवसर पर डीटीओ ने क्षेत्र के जरंगडीह कोलियरी जाकर उत्पादन में हो रही परेशानी तथा विभागीय कार्य उदासीनता पर नाराजगी व्यक्त की। डीटीओ को परियोजना पदाधिकारी ने बताया कि यहां स्थित ढोरी माता चर्च तथा टाटा ब्लॉक कॉलोनी शिफ्टिंग नहीं होने से परेशानी हो रही है।

इसे लेकर उन्होंने जीएम को पहल करने का निर्देश दिया। साथ ही वे गोविंदपुर फेस टू परियोजना के खदान का भी अवलोकन किया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बताया जाता है कि डीटीओ को कथारा कोलयरी निरीक्षण के लिए जाने के क्रम में ही लो वोल्टेज, बिजली कटौती, जल संकट तथा अन्य समस्याओं को लेकर आंदोलनरत झिरकी के ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा। जिसके कारण कथारा कोलयरी से लौटने के क्रम में डीटीओ के काफिले को पीछे के रास्ते से कथारा वशरी ले जाया गया।

बताया जाता है कि आंदोलनकारी को क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार द्वारा वार्ता के लिए अतिथि गृह बुलाया गया, बावजूद इसके आंदोलनकारी वहीं डटे रहे। बाद में परियोजना पदाधिकारी दुर्गेश कुमार सिन्हा द्वारा आगामी 20 जून तक 1.5 केवीए क्षमता का ट्रांसफार्मर लगाने की बात कही गई, ताकि लो वोल्टेज व् आवश्यक जलापूर्ति व्यवस्था दुरुस्त किया जा सके।

बताया जाता है कि इसके बाद भी कई आंदोलनकारी कथारा वाशरी वन फाइव स्थित कार्यालय पहुंचकर डीटीओ को समस्या से अवगत कराया। इस अवसर पर डीटीओ तथा महाप्रबंधक के अलावा क्षेत्र के महाप्रबंधक उत्खनन सह क्षेत्रीय प्रबंधक उत्खनन जे. एस. पैकरा, महाप्रबंधक खनन सह क्षेत्रीय प्रबंधक सेफ्टी सी. बी. तिवारी, क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन जयंत कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक विद्युत एवं यांत्रिक विपिन कुमार, आदि।

क्षेत्रीय प्रबंधक योजना एवं परियोजना अर्जुन कुमार प्रसाद, क्षेत्रीय वित्त प्रबंधक जेपीएन सिंह, एसओ माइनिंग विनोद कुमार, क्षेत्रीय अधिकारी असैनिक संजय सिंह, क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी एसके गुप्ता, कथारा कोलयरी पीओ डी. के. सिन्हा, पीओ कथारा वाशरी विजय कुमार, पीओ स्वांग वाशरी उमेश कुमार, कथारा कोलियरी मैनेजर कृष्ण मुरारी, प्रोजेक्ट इंजीनियर उत्खनन रत्नेश कुमार, प्रोजेक्ट इंजीनियर विद्युत एवं यांत्रिक मोहन कुमार, एलबी सिंह, ऑपरेशन इंचार्ज आर सिंह, सेफ्टी अधिकारी अनीश कुमार दिवाकर, डिपू अधिकारी अवनीश कुमार आदि उपस्थित थे।

 119 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *