प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार (Sanjeev Kumar) के 20 फरवरी को अचानक सीसीएल (CCL) बीएंडके व कथारा क्षेत्र के जारंगडीह रेलवे साइडिंग पहुंचने से सीसीएल सहित ट्रांसपोर्ट कंपनी के लोगो मे खलबली मच गई। जिला परिवहन पदाधिकारी को पहुंचते देख वहां थोड़ी देर के लिए अफरा तफरी का माहौल बन गया।
जानकारी के अनुसार डीटीओ द्वारा बीएंडके क्षेत्र के साइडिंग में जांच करता देख कथारा साइडिंग में चल रहे ट्रक भाग खड़ा हुआ। जांच के दौरान डीटीओ ने 13 ट्रकों को जब्त कर सीसीएल को सुपुर्द कर फ़ाईन भरने का निर्देश दिया। इसके बाद परिवहन पदाधिकारी जारंगडीह खुली खदान आदि स्थानों में जांच अभियान चलाया। सीसीएल को कितना फाइन भरना होगा इस बावत डीटीओ ने कहा कि जो नियमानुसार तय है उतना भरना पड़ेगा। कई ट्रक मालिको ने कहा कि ट्रक के सही कागजात और भार क्षमता के अनुसार कोयला लोड होने पर भी पकड़ा गया। जिससे गाड़ी मालिको मे रोष है। जिसमें आर के पी के 9 ट्रक, सोमती के एक व् बीकेबी के 2 लोडर शामिल हैं।
इस संबंध में जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि फिलहाल जांच में गड़बड़ी मिली ट्रकों को जबतक फाइन भरकर कागजात दुरुस्त नही किया जाएगा तब तक ट्रकों को नही चलने दिया जायेगा।
352 total views, 1 views today