मैट्रिक एवं इंटर परीक्षा का डीटीओ ने लिया जायजा

विशेष राजस्व शिविर का आयोजन करें अंचलाधिकारी-एसी

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। झारखंड अद्यिविद्य परिषद (जैक) द्वारा संचालित मैट्रिक एवं इंटर परीक्षा के तीसरे दिन 15 फरवरी को परीक्षा कदाचारमुक्त माहौल में संपन्न होने की सूचना है।

जिला उपायुक्त के निर्देश पर जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) ने बोकारो जिला के हद में चास स्थित बीएमपी चार राजकीय कृत मध्य विद्यालय परीक्षा केंद्र, राजकीयकृत उच्च विद्यालय लकड़ाखंदा, आरबीएस इंटर कॉलेज चास आदि का जायजा लिया। मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

डीटीओ ने विभिन्न कमरों में संचालित परीक्षा का निरीक्षण केंद्राधीक्षक एवं वीक्षकों से उपस्थित छात्र-छात्राओं की संख्या की जानकारी ली। उन्होंने केंद्राधीक्षक को कदाचारमुक्त माहौल में परीक्षा संपन्न कराने का निर्देश दिया।

बताया जाता है कि इस दौरान डीटीओ ने विद्यालय भवन में बने सीसीटीवी कंट्रोल रूम से विभिन्न कमरों में संचालित परीक्षा को भी देखा। वहीं, उपस्थित जिला शिक्षा पदाधिकारी को विभिन्न परीक्षा केंद्रों का नियमित औचक निरीक्षण करने का निर्देश दिया।

ज्ञात हो कि कि, मैट्रिक एवं इंटर परीक्षा के तीसरे दिन 15 फरवरी को क्रमशः अरबी/फारसी/हो/मुण्डारी/संथाली/उरांव एवं अंग्रेजी विषय की परीक्षा थी। मैट्रिक में कुल 926 परीक्षार्थियों को शामिल होना था। जिसमें 920 परीक्षार्थी शामिल हुए। वहीं, इंटर परीक्षा में कुल 17,331 परीक्षार्थियों को शामिल होना था। जिसमें 17,164 परीक्षार्थी शामिल हुए। दोनों परीक्षा में क्रमशः 6 एवं 167 कुल 173 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें।

उपायुक्त बोकारो के निर्देशानुसार जिले के सभी प्रखंडों में भी प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) एवं अंचलाधिकारी (सीओ) ने संचालित परीक्षा का जायजा लिया। जिसमें केंद्राधीक्षकों को जरूरी दिशा निर्देश दिया गया। एक अन्य जानकारी के अनुसार जिला स्तर पर आयोजित जनता दरबार एवं जन शिकायत से प्राप्त आवेदन में ज्यादातर आवेदन ऑनलाईन जमाबंदी दर्ज करने, ऑन लाईन लगान रसीद निर्गत करने, दाखिल खारिज एवं भू-मापी इत्यादि से संबंधित होती है।

ऑन लाईन जमाबंदी में सुधार/लगान रसीद निर्गत करने/दाखिल खारिज के प्राप्त आवेदनों के निष्पादन हेतु विभिन्न कार्यालय/पंचायतों से पूर्व में निर्देशित किया गया है। दिये गये दिशा-निर्देश के उपरान्त भी ऑन लाईन झारभूमि पोर्टल पर दर्ज जमाबंदियों में त्रुटि निराकरण में अपेक्षित प्रगति नहीं हो पा रही है।

इसे लेकर बोकारो जिला उपायुक्त के निर्देशानुसार ऑन लाईन झारभूमि पोर्टल पर दर्ज जमाबंदियों में व्याप्त त्रुटि के निराकरण, दाखिल खारिज, उत्तराधिकार/बटवारानामा के आधार पर नामांतरण तथा विभिन्न राजस्व कार्यों यथा भू-मापी, ऑन लाईन लगान रसीद से संबंधित शिकायतों के निष्पादन हेतु जिले के सभी अंचल में आगामी 18 फरवरी से 4 मार्च तक प्रत्येक हलका में 3 दिन का विशेष राजस्व शिविर आयोजित किया जाएगा।

विशेष राजस्व शिविर के आयोजन को लेकर 15 फरवरी को अपर समाहर्ता (एसी) बोकारो ने गुगल मीट के माध्यम से बोकारो जिले के चास एवं बेरमो के भूमि सुधार उप समाहर्ता एवं सभी अंचलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने तैयारियों की जानकारी ली एवं शिविर के सफल आयोजन को लेकर संबंधितों को जरूरी दिशा-निर्देश दिया।

एसी ने शिविर को लेकर स्थानीय स्तर पर व्यापक रूप से प्रचार – प्रसार का निर्देश दिया, ताकि ज्यादा से ज्यादा रहिवासियों को शिविर का लाभ मिल सके। एसी ने आयोजित शिविर में हलका से संबंधित निष्पादित दाखिल खारिज वादों के शुद्धिपत्र का वितरण भी आवेदकों को कराना सुनिश्चित करने को कहा। वहीं, भूमि सुधार उप समाहर्त्ता चास एवं बेरमो (तेनुघाट) वरीय पदाधिकारी के रूप में हलका में आयोजित होने वाले विशेष राजस्व शिविर का पर्यवेक्षण करने का निर्देश दिया गया।

 63 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *