डीटीओ ने सड़क किनारे बेच रहे हेलमेट दुकानों का किया जांच

जीवन है अनमोल इसे सुरक्षित रखना खुद का कर्तव्य-डीटीओ

एस.पी.सक्सेना/बोकारो। जिला परिवहन पदाधिकारी (District transport officer) (डीटीओ) संजीव कुमार तथा पुलिस उपाधीक्षक ट्राफिक पुनम मिंज ने 25 नवंबर को संयुक्त रूप से सड़क किनारे बिक्री कर रहे हेलमेट दुकानों में हेलमेट की गुणवत्ता की जांच की।

जांच के क्रम में दुकानदारों को निदेशित किया गया कि केवल आइएसआइ मार्क हेलमेट की ही बिक्री किया जाना है। अन्य हेलमेट की बिक्री अवैध है। ऐसा करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। दुकानदारों को ऐसा नहीं करने का सख्त हिदायत दिया गया।

आमजनों को सड़क किनारे बेचे जा रहें हेलमेट की गुणवत्ता का डेमो भी दिया गया। हेलमेट पर हथौड़े से प्रहार करने पर कई हेलमेट तुरंत टूट गए, जिसपर अपजनों को सतर्क होकर आइएसआइ मार्का हेलमेट खरीदने की बात कही गयी। डीटीओ ने आमजनों को जीवन है अनमोल इसे सुरक्षित रखना खुद का कर्तव्य बताया।

उल्लेखनीय हो कि, पिछले दिनों जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में बोकारो जिला उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने जिले में आइएसआइ मार्का हेलमेट की बिक्री सुनिश्चित करने, वाहन जांच में हेलमेट की जांच कर चालकों पर कार्रवाई करने को कहा था, जिसके बाद से ही जिला परिवहन एवं ट्रैफिक विभाग इसे सुनिश्चित करने में जुट गया है।

 218 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *