एस. पी. सक्सेना/बोकारो। सीसीएल (CCL) के निदेशक तकनिकी ऑपरेशन (डीटीओ) आर बी प्रसाद ने 9 मार्च को बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में कथारा क्षेत्र के विभिन्न कोलियरियों का दौरा किया। दौरे के क्रम में डीटीओ (DTO) ने क्षेत्र में कोयला उत्पादन वृद्धि को लेकर महाप्रबंधक एम के पंजाबी सहित उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
जानकारी के अनुसार डीटीओ आरबी प्रसाद सर्वप्रथम कथारा क्षेत्र के स्वांग एवं गोबिंदपुर परियोजना का निरिक्षण किया। इसके बाद वे कथारा कोलियरी गए, जहां सीटीओ एवं पर्यावरण क्लियरेंस के आभाव में बंद कोलियरी का जायजा लिया। यहां उन्होंने मशीनों के रख-रखाव को लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया।
संध्या में डीटीओ ने क्षेत्र के जारंगडीह परियोजना का निरिक्षण किया।
इससे पूर्व कथारा अतिथि गृह में उपस्थित पत्रकारों से एक भेंट में डीटीओ प्रसाद ने बताया कि उनके यहां आने का मुख्य उद्देश्य मार्च माह में क्षेत्र के कोयला उत्पादन ग्राफ को बढ़ाना है।
उन्होंने कहा कि देश में आज कोयले की कमी के कारण सरकार को बाहर के देशो से कोयला आयातीत करना पड़ रहा है। इस कमी को दूर करना हम सबों का नैतिक दायित्व है। उन्होंने मशीनों के संबंध में कहा कि जरूरत के अनुसार कंपनी मशीन उपलब्ध करेगी।
कथारा कोलियरी बंद होने के संबंध में डीटीओ ने कहा कि पर्यावरण क्लियरेंस के अभाव में उक्त कोलियरी बंद है, जिसे चालू कराने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने आशा जताया कि अगले वित्त वर्ष 2022-23 में क्षेत्र का उत्पादन बेहतर होगा।
उन्होंने कहा कि समय-समय पर सरकार (Government) का जो दिशा-निर्देश आता है उसका पालन करना आवश्यक होता है। इसी के तहत पर्यावरण क्लियरेंस समय पर नहीं मिलने के कारण कथारा कोलियरी बंद है।
क्षेत्र में असंगठित मजदूरों द्वारा नियोजन के सवाल को लेकर 9 मार्च को पुरे कथारा क्षेत्र का एक दिवसीय चक्का जाम आंदोलन के संबंध में डीटीओ प्रसाद ने कहा कि स्थानीय मुद्दों को जीएम स्तर पर सुलझा लिया जायेगा। जहां तक प्लांट क्लिनिंग मजदूरों तथा निजी सुरक्षा गार्डो के नियोजन का सवाल है, उसे कंपनी नियमानुसार ही जो संभव होगा उसे किया जायेगा।
डीटीओ प्रसाद ने क्षेत्र के तमाम कामगारों से अपील करते हुए कहा कि राष्ट्रहित एवं कंपनी हित को ध्यान में रखते हुए अपनी एकजुटता का परिचय दें और उत्पादन के ग्राफ को बढ़ाने में सहायक बने, ताकि कंपनी का मान सम्मान बना रहे। मौके पर क्षेत्र के महाप्रबंधक महेंद्र कुमार पंजाबी, डीटीओ के तकनीकी सचिव कन्हैया शंकर गैवाल सहित दर्जनों अधिकारीगण उपस्थित थे।
293 total views, 1 views today