एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो के जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) वंदन शेजवलकर ने 15 दिसंबर को अपने कार्यालय कक्ष में जिले के सभी बस संचालकों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र के मार्गों का चयन करने को लेकर एमवीआई व बस संचालकों संग विचार-विमर्श किया।
उक्त बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी सेजवलकर ने कहा कि ग्रामीण और सुदूर क्षेत्र में रह रहे रहिवासियों को शहर से जोड़ने व आवागमन की बेहतर व्यवस्था करने के उद्देश्य से योजना की शुरुआत की जा रही है।
उन्होंने कहा कि रुट निर्धारण इस तरह से किया जा रहा है ताकि ग्रामीण क्षेत्र के रहिवासियों को शहर के स्कूल, कॉलेज, साप्ताहिक हाट, रेलवे स्टेशन व अस्पताल आने-जाने में कोई परेशानी नहीं हो। इस योजना के तहत सभी वरिष्ठ नागरिकों, झारखंड आंदोलनकारी, दिव्यांग और विधवा को बसों में निःशुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान की जाएगी। इसके अलावा निर्धारित रूटों पर बस संचालित करने वाले बस संचालकों को वाहन खरीद पर सब्सिडी दी जाएगी।
जिला परिवहन पदाधिकारी ने बस संचालकों को आगे आने का आह्वान किया। उन्हें योजना के तहत मिलने वाले रियायत की क्रमवार जानकारी दी। बताया कि परमिट और फिटनेस शुल्क पर भी रियायत मिलेगी।
इस योजना के तहत वित्तीय प्रोत्साहन के तहत मात्र 1 रुपये के शुल्क में मार्ग कर, परमिट शुल्क, वाहन निबंधन शुल्क देना होगा। बैठक में परिवहन विभाग के कर्मी, मोटरयान निरीक्षक समेत कई बसों के संचालक उपस्थित थे।
117 total views, 1 views today