प्रहरी संवाददाता/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर (Samastipur) के जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश कुमार (Rajesh Kumar) की अध्यक्षता में 7 जून को बस एसोसिएशन, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन एवम् ऑटो एसोसिएशन के साथ बैठक आयोजित किया गया। बैठक में डिटीओ ने एसोसिएशन को कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु विभाग द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल का अनुपालन एवं निर्धारित किराया हीं वसूली किए जाने के संदर्भ में विस्तृत चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
आयोजित बैठक में डिटीओ ने सरकार द्वारा दिए गाइडलाइन का अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक निर्देश दिया। बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी के अलावा प्रवर्तन अवर निरीक्षक प्रमोद भारती, राकेश कुमार, जिला मोटर व्यवसाई संघ के सचिव संजीव कुमार सुमन, चंदेश्वर सिंह, शंभू तिवारी, सुनील राय, रिंकू सिंह, अशोक यादव सहित कार्यालय कर्मी अमरेश कुमार, प्रोग्रामर अनुभव कुमार, मणि भूषण इत्यादि उपस्थित थे।
289 total views, 2 views today