एस.पी.सक्सेना/बोकारो। जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) संजीव कुमार ने 10 दिसंबर को बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में जारंगडीह साइडिंग में छापामारी कर कोयला लदे 15 हाइवा को जब्त किया।
जब्त वाहनों के खिलाफ डीटीओ (DTO) के निर्देश पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। साथ हीं सभी जब्त वाहनों में लदे कोयला को साइडिंग प्रबंधन के सुपुर्द कर दिया।
पुष्टि करते हुए डीटीओ ने बताया कि छापामारी के क्रम में कई हाइवा को ओभरलोड के अलावा प्रदूषण मानको की अवहेलना करते पाया गया। डीटीओ ने बताया कि न्यायालय के निर्देश पर तथा सरकारी आदेश के तहत पुरे जिले में अनधिकृत बोर्ड लगे वाहनों से बोर्ड उतारा जा रहा है।
इसके बाद भी कुछ लोग अब भी वाहनों में बोर्ड लगाकर घुम रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ लोग वाहनों में बोर्ड लगाना अपनी प्रतिष्ठा मानते हैं, जो सही नहीं है। छोटे दोपहिया वाहनों के संबंध में उन्होंने कहा कि लोग साधारण हेलमेट पहनकर बाइक या स्कूटी चलाते हैं।
वे सभी से अपील करते हैं कि उत्तम दर्जे का हीं हेलमेट पहने, ताकि सुरक्षित रह सके। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा इसके लिये लगातार जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों को अभी और जागरूक होने की जरुरत है।
डीटीओ ने कहा कि दोपहिया वाहनों पर पीछे बैठे सवारी को भी हेलमेट पहनना अनिवार्य है। जिला के हद में कथारा मोड़ में आयेदिन सड़क जाम के संबंध में डीटीओ ने कहा कि वे इस मामले को लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग से बात कर समस्या समाधान के लिए कहेंगे।
साथ हीं उन्होंने कहा कि लोगों के आग्रह पर वे एसपी से बात कर कथारा मोड़ में ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था करने का आग्रह करेंगे, अथवा कोयला कंपनी से सहयोग की बात कहेंगे, ताकि सड़क जाम की स्थिति से राहगीरों को छुटकारा मिल सके।
डीटीओ द्वारा 10 दिसंबर को जब्त हाइवा वाहनो में मुख्य रुप से हाइवा क्रमांक जेएच 09एसी/6863, जेएच09एजे/4618, जेएच09एबी/8192, जेएच09एसी/6707, जेएच09एबी/5981, जेएच09एसी/7126, जेएच10एजे/4105, जेएच09एजे/1864,आदि।
जेएच09एएफ/4822, जेएच09एएफ/3156, जेएच09एएफ/9809, जेएच09एएफ/4586, जेएच10बीयू/9355, जेएच09एजे/9203 तथा जेएच09एस/8292 शामिल है। जिसमें कई हाइवा के खिलाफ अंडर सेक्शन-194(1A), 192(A), 177,179, 207 भारतीय दंड संहिता की धारा के अलावा अन्य सुसंगत धाराओं के तहत हाइवा का चालान काटा गया।
248 total views, 1 views today