बैठक में शामिल डीएसपी समेत सीसीएल व सीआईएसएफ पदाधिकारी शामिल
प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड कार्यालय सभागार में 27 अप्रैल को बेरमो अनुमंडल, स्थानीय प्रशासन, सीसीएल ढोरी और बीएंडके महाप्रबंधक और सीआईएसएफ के अधिकारियो की सयुंक्त बैठक हुई। बैठक में क्षेत्र में हो रहे कोयला चोरी पर अंकुश लगाने को लेकर रणनीति बनायी गयी।
बेरमो अनुमंडल के कोयला उत्खनन क्षेत्र में कोयला चोरी पर रोक लगाने के लिए बेरमो प्रखंड कार्यालय सभागार में डीएसपी सतीश चंद्र झा की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में सीसीएल और सीआईएसएफ के अधिकारी मौजूद थे। बैठक में डीएसपी ने कहा कि कोयले की चोरी नहीं होने दी जाएगी।
सीआईएसएफ और सीसीएल प्रबंधन के साथ समन्वय स्थापित कर कोयला चोरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि स्थानीय थाना प्रभारी अपने-अपने कमांड क्षेत्र में सामंजस्य बनाकर चोरी और अपराध रोकें।
बैठक में बीएंडके जीएम एमके राव, ढ़ोरी जीएम एमके अग्रवाल, सीआईएसफ के डिप्टी कमांडेंट समेत चंद्रपुरा, बेरमो, गांधीनगर, पेटरवार, बोकारो थर्मल के थाना प्रभारी, ढ़ोरी क्षेत्र के क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी सीताराम यूके आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
204 total views, 1 views today