जन वितरण प्रणाली दुकानों का डीएसओ ने किया निरीक्षण

प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला उपायुक्त राजेश सिंह (Bokaro district deputy commissioner) के निर्देश पर 21 मई को जिला आपूर्ति पदाधिकारी रौशन कुमार साह ने पेटरवार प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में संचालित जन वितरण प्रणाली (जविप्र) दुकानों का निरीक्षण किया। इस क्रम में उन्होंने कार्डधारियों को मिल रही खाद्यान्न की जानकारी ली।
इस अवसर पर डीएसओ ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम एवं पीएम गरीब कल्याण कोष के माध्यम से प्रति सदस्य पांच किलो खाद्यान्न दिया जा रहा है। यह व्यवस्था मई माह के अलावा अगले माह जून में भी रहेगी। कार्डधारियों के बीच पारदर्शी तरीके से खाद्यान्न का वितरण हो यह सभी जविप्र दुकानदार सुनिश्चित करेंगे। इसमें किसी भी तरह की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लाभुकों द्वारा किसी भी तरह की शिकायत प्राप्त होने पर त्वरीत कार्रवाई की जाएगी। विभाग द्वारा जो तय मात्रा है उसी के अनुरूप लाभुकों को खाद्यान्न उपलब्ध कराएं। साथ ही उन्होंने पीडीएस दुकानदारों को कोविड 19 प्रोटोकाल का अनुपालन करने को कहा।
डीएसओ ने प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में संचालित जन वितरण प्रणाली दुकानों का निरीक्षण किया। कई जगह उन्होंने कार्डधारियों से भी बात की। साथ ही कोविड 19 प्रोटोकाल का भी अनुपालन करते हुए पाया। डीएसओ ने कहा कि आगे भी यह निरीक्षण जारी रहेगा। कोविड के इस संक्रमण काल में सभी कार्डधारियों को राशन मिले इसके लिए प्रशासन प्रतिबद्ध है। एक अन्य जानकारी के अनुसार गोमियां के प्रखंड विकास पदाधिकारी कपिल कुमार ने भी अपने क्षेत्र में संचालित विभिन्न जन वितरण प्रणाली दुकानों का निरीक्षण किया। तय मात्रा में सभी राशनकार्डधारियों को खाद्यान्न मिले इसे सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने कई दुकानों की स्टाक पंजी एवं वितरण पंजी की भी जांच की। वितरण कार्य में कोविड प्रोटोकाल का अनुपालन करें। मास्क का इस्तेमाल करें एवं एक – दूसरे के बीच पारस्परिक दूरी को बनाएं रखने को कहा।

 300 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *