राहगीरों व् रहिवासियों में व्याप्त है भय का माहौल
फिरोज आलम/जैनामोड़ (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district के हद में जरीडीह अंचल अन्तर्गत बाराडीह प़ंचायत के बहादुरपुर बाजारटांड़ में वर्षो पुराना शीशम का दो बड़ा पेड़ सूख गये हैं।
सूखे शीशम के पेड़ से कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकता है। जिसके कारण बाजार के रहिवासियों में भय का माहौल बना हुआ है।
रहिवासियों द्वारा इस संबंध में जरीडीह के प्रखंड विकास पदाधिकारी उज्वल कुमार सोरेन (Ujjawal Kumar Soren), अंचलाधिकारी नरेश कुमार रजक को भी जानकारी दिया गया था। लेकिन जानकारी के बाद भी समाचार लिखे जाने तक उक्त सूखे हुए पेड़ को काटने के प्रति कानूनी पहल नहीं किया गया है।
उक्त सूखी शीशम का पेड़ बाजार टांड़ में रहिवासियों और जानवरों को भी क्षति पहुंचा सकता है। उक्त स्थल पर साप्ताहिक भीड़-भाड़ रहता है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, एन एच 23 मुख्य सड़क, बिजली का 11 हजार वोल्टेज करंट तार झुल रहा है। सघन आबादी के बीच यहां करीब दर्जनों दुकाने है।
सूखी शीशम के पेड़ के गिरने से भारी क्षति हो सकता है। स्थानीय रहिवासियों तथा राहगीरों ने उक्त सड़क किनारे लगी बड़ा पेड़ को शीघ्र काटे जाने की मांग की है। रहिवासियों के अनुसार मामले में सरकारी पहल नहीं किये जाने पर आंदोलन करते हुए एन एच 23 मुख्य सड़क को कभी भी जाम किया जा सकता है।
289 total views, 1 views today