प्रहरी संवाददाता/धनबाद (झारखंड)। धनबाद जिले (Dhanbad district) के महिला थाने में 8 जून को एक अजीबो गरीब मामला सामने आया। जहां पति और पत्नी का झगड़ा थाने जा पहुंचा। इस झगड़े की वजह जानकर किसी की भी आंखें शर्म से झुक जाएगी। यहां तीन बेटियों के जन्म के बाद जब बेटा नहीं हुआ तो शराबी पति ने पीट-पीटकर अपनी पत्नी को घर से बाहर निकाल दिया।
झारखंड-बिहार (Jharkhand-Bihar) में बेटी पैदा होने पर महिलाओं पर अत्याचार कोई नई बात नहीं है। इस प्रकार के कई मामले आयेदीन समाज में होता रहता है। ताजा मामला कोयला नगरी धनबाद जिला के हद में निरसा इलाके के हडियाजाम का है। जहां पर दिल को झकझोरने वाला मामला प्रकाश में आया है। एक महिला को उसके शराबी पति एवं सास ने बेटा पैदा नहीं करने और एक के बाद एक तीन बेटियों को जन्म देने के कारण मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया है। यही नहीं बल्कि उससे छुटकारा पाने के लिए कानूनी दांवपेच का भी सहारा लिया गया है। शराबी पति ने अपनी पत्नी पर लांछन लगाते हुए महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई और तलाक की मांग की है।
जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला अभी गर्भवती है। बच्ची के साथ वह 8 जून को धनबाद के महिला थाना में न्याय की गुहार लगाने पहुंची। जहां उसने अपनी आपबीती मीडिया को सुनाई। इस पूरे मामले में महिला थाना प्रभारी कुमारी विशाखा ने दोनों परिवारों में सुलह कराने की कोशिश की और दोषियों पर उचित कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है। बकौल महिला थाना प्रभारी पूरे मामले की जांच में महिला थाना पुलिस जुट गई है।
298 total views, 1 views today