एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में नावाडीह स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बीते 19 जुलाई को तम्बाकू नशा मुक्ति केंद्र का शुभारंभ किया गया।उद्घाटन केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राकेश भारती एवं चिकित्सा पदाधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नावाडीह डॉ विजेता कुमारी द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया।
जानकारी के अनुसार इस अवसर पर नशा मुक्ति अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम के आयोजन पर जोर दिया गया। साथ ही क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में स्कूल जागरूकता कार्यक्रम के आयोजन पर जोर दिया गया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राकेश भारती ने कहा कि झारखंड में कुल आबादी का 38.9 प्रतिशत आबादी किसी न किसी रूप में तम्बाकू का प्रयोग करते है, जिसमें 13 से 15 आयु वर्ग में ही 5.1 प्रतिशत बच्चे तम्बाकू का सेवन करते है।
इसकी रोकथाम के लिये स्कूल जागरूकता कार्यक्रम स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जो बच्चे तम्बाकू छोड़ना चाहते हैं, उन्हें तम्बाकू नशा मुक्ति केन्द्र में परामर्शी सेवा के साथ साथ दवा की उपलब्धता कराते हुए उसे छोड़ने में मदद की जाती है।
इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजेता, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक नरेश कुमार, भानू प्रसाद महतो, उमेश प्रसाद महली, भागीरथ ठाकुर एवं अन्य पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।
65 total views, 1 views today