एस. पी. सक्सेना/देवघर (झारखंड)। देवघर (Deoghar) के चर्चित त्रिकुट रोप-वे घटना के दौरान ड्रोन कैमरे की मदद से ट्रॉली में फंसे लोगों को खाद सामग्री पहुंचाने वाले ऑपरेटरों के अदम्य साहस, सहयोग और समर्पण भावना हेतु सभी 8 लोगों को जिला उपायुक्त (District Deputy Commissioner) ने 19 अप्रैल को प्रशस्ती पत्र व शॉल देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर उपायुक्त मंजुनाथ भजंत्री ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ हीं उन्होंने कहा कि टेक्नॉलोजी के उपयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कार्य करें, ताकि नये तकनीकों को अपनाते हुए इस दिशा में बेहतर कार्य किया जा सके ज्यादा से ज्यादा तकनीकों का लाभ लोगों को मिलता रहे।
इस दौरान उपायुक्त के अलावे प्रशिक्षु आईएएस अनिकेत सच्चान, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी के साथ-साथ विभिन्न ड्रोन ऑपरेटर उपस्थित थे।
456 total views, 3 views today