फिरोज आलम/जैनामोड़(बोकारो)। दक्षिण पूर्व रेलवे आद्रा डिवीजन के डीआरएम नवीन कुमार (DRM Naveen Kumar) बीते 25 फरवरी को एक क्रिकेट मैच के फाइनल मैच का पुरस्कार वितरण के कार्यक्रम में भाग लेने बोकारो रेलवे स्टेशन (Bokaro Railway station) के सरैसा मैदान में पहुंचे। यहां उन्होंने उप विजेता एवं विजेता टीमों के बीच पुरस्कार का वितरण किया।
इस मौके पर डीआरएम ने कहा कि उप विजेता टीम को हार नहीं मानना चाहिए। जब दो टीमें खेलती है तो एक टीम को हार का सामना करना पड़ता है। उन्होंने विजेता टीम को नए साल की बधाई दी। साथ हीं कहा कि खेल शारीरिक विकास का एक अंग है। बोकारो रेलवे एसआरएम प्रभात प्रसाद ने कहा कि बोकारो रेलवे के टीम को खेलने के लिए सरैसा मैदान एक अच्छा मैदान है। इस मैदान पर दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा डिवीजन के टीमों ने खेल कर अपनी प्रतिभा दिखाई है। इस मौके पर विजेता टीम ने 20 ओवर में 218 रन बनाए इसके जवाब में दूसरी टीम 13. 2 ओवर मैं 99 में ऑल आउट हो गयी। इस अवसर पर उपरोक्त के अलावा आद्रा डिवीजन के सीनियर डीओएम अमित कुमार, समशाद, अनवर अली, दिवाकर मांझी, अभिनव विनोद कुमार, बोकारो से प्रभात प्रसाद, मुस्ताक अंसारी, पीके सिंह, आरके सिंह, टी तिवारी, एसआईबी बोकारो रेलवे स्टेशन प्रबंधन ए के हलधर आदि उपस्थित थे।
271 total views, 1 views today