प्रहरी संवाददाता/सारण (बिहार)। पूर्व मध्य रेल के सोनपुर रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक विवेक भूषण सूद ने बीते 26 अक्टूबर को सोनपुर- सबदलपुर-खगड़िया (भाया बरौनी) रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरन डीआरएम मार्ग में पड़ने वाले रेल पुल, ट्रैक, ओएचई, सिंगनल आदि का गहन मुआयना किया।
निरीक्षण के क्रम में डीआरएम सूद ने सबदलपुर जंक्शन स्टेशन पर संरक्षा, सुरक्षा, स्वच्छता, यात्री सुविधा के तहत स्टेशन के भीतरी एवं बाहरी परिसर, पैनल रूम आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मौके पर सीनियर डीसीएम रौशन कुमार, सीनियर डीईई (टीआरडी), सीनियर डीईएन ।। सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
डीआरएम ने सबदलपुर जंक्शन- मुंगेर के मध्य स्थित पुल संख्या 17 श्रीकृष्ण सेतु का भी बारीकी से किया निरीक्षण
निरीक्षण के अगले क्रम में मंडल रेल प्रबंधक सूद ने सबदलपुर जंक्शन- मुंगेर के मध्य स्थित पुल संख्या 17 (श्री कृष्ण सेतु ) का बारीकी से निरीक्षण किया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इसके उपरांत उन्होंने खगड़िया स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का जायज़ा लिया। इस दौरान उन्होंने स्टेशन कंटेक्टरों के साथ बैठक की एवं उनके मुद्दों पर गंभीरतापूर्वक एवं सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया। निरीक्षण के अगले क्रम में उन्होंने साहेबपुर कमाल एवं बेगूसराय स्टेशन का निरीक्षण कर यात्री सुविधाओं का जायज़ा लिया तथा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
168 total views, 2 views today