रेलवे स्टेशन तथा कॉलोनियों में साफ़ सफ़ाई करने वाले कर्मचारी हुए पुरस्कृत
प्रहरी संवाददाता/सारण (बिहार)। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 155वीं जयंती के अवसर पर सोनपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) विवेक भूषण सूद ने सारण जिला के हद में सोनपुर में आयोजित कार्यक्रम में बापू के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।
इस अवसर पर डीआरएम सूद के साथ अन्य अधिकारियों तथा कर्मचारियों द्वारा सोनपुर में स्वच्छता के लिए श्रमदान कर रहिवासियों के बीच स्वच्छता का संदेश दिया गया। मौके पर सोनपुर रेलवे कॉलोनी में डोर टू डोर जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसमें कॉलोनीवासियों को स्वच्छता और स्वास्थ्य बनाए रखने के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।
इस अवसर पर अधिकारी क्लब सोनपुर में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत बीते माह 17 सितंबर से एक अक्टूबर तक चलायें गए क्विज़, निबंध, पेंटिंग, शिल्प से कला करने वाले बच्चों में से प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चो को डीआरएम विवेक भूषण सूद ने पुरस्कृत किया। साथ ही मंडल के रेलवे स्टेशन और रेलवे कॉलोनियों में पखवाड़े के दौरान अच्छे से साफ़ सफ़ाई करने वाले कर्मचारियों को भी पुरस्कार दिया गया।
रेलवे के यांत्रिक विभाग के फ़्रेट डिपो, कोचिंग डिपो, ए आर टी में रखे रेलवे के अनुपयोगी वस्तुओं से कलाकृति करने वाले कर्मचारीगण को भी पुरस्कार दिया गया है। स्वच्छ भारत के प्रति जागरूकता के प्रसार एवं दायित्व बोध को प्रबल करने के लिए पूरे मंडल में सभी स्टेशनों पर रेल अधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा स्वच्छता के लिए श्रमदान किया गया।
60 total views, 1 views today