फिरोज आलम/जैनामोड़ (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में जरीडीह थाना क्षेत्र में चालक – मजदूर मिलकर धड़ल्ले से ईंट चोरी धंधा बहुत ही जोरदार तरीके से कर रहे हैं। इस मिलीभगत से भोले- भाले ग्राहकों को धोखा खानी पड़ रही है। ईंट निर्माताओं को भी चालक- मजदूर मिलकर धोखा देने का काम कर रहे हैं।
इस प्रकरण पर जांच करते हुए दोषी पर कार्रवाई की जाने की जरूरत है। बताया जाता है कि जरीडीह प्रखंड के हद में बारू, बहादुरपुर, बकसपुरा, कल्याणपुर, बाराडीह में ईंट भट्टे का संचालन बड़े पैमाने पर किया जाता हैं। इन केन्द्रों से प्रतिदिन सैकड़ों ग्राहकों के द्वारा खरीदारी कर ईंट ले जाया जाता है। ईंट पहुंचाने का काम मालवाहक गाड़ियों के द्वारा किया जाता है। गाड़ियों के चालक- मजदूर मिलकर बीच रास्ते में ही ग्राहकों के द्वारा खरीदारी की गई ईंट को 30 से 50-60 की संख्या में उतार कर आधे अधूरे कीमत पर दलाल के हाथों बेंच देने काम धड़ल्ले से कर देते हैं। ऐसी स्थिति में भोले-भाले ग्राहकों के पास कम संख्या में ही ईंट पहुंच पाता है। यह चोरी का धंधा फोर लेन सड़क पर कल्याण पुर के सामने कोचागोड़ा, बांधडीह स्थित फोर लेन, टांड़बालीडीह पुरानी ग्रामीण सड़क के किनारे ईट दलालों के द्बारा खरीदारी कर उंचे कीमत पर बेच दिया जा रहा है। प्रशासन भी इस मामले में चुप है। इस संबंध में बोकारो जिला ईंट निर्माता संघ के अध्यक्ष सुभाषचंद्र प्रजापति ने कहा कि यह मामला संज्ञान में आया है। उच्च स्तरीय बैठक में कमिटी गठित कर जांच कराये जाने के बाद बीच में दलाली करने वाले लोग और ईंट बेचने वाले चालक- मजदूर पर कानूनी कार्रवाई किया जायेगा।
348 total views, 1 views today