खलासी नहीं करेंगे वाहन का परिचालन, ट्रांसपोर्टर करें सुनिश्चित-एसडीओ
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला समाहरणालय सभागार में अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) चास एवं जिला परिवहन पदाधिकारी ने सीटीपीएस/बीटीपीएस प्रबंधन एवं विभिन्न ट्रांसपोर्टरों के साथ बैठक की।
जानकारी के अनुसार समाहरणालय सभागार में 18 फरवरी को जिले में बढ़ रही सड़क दुर्घटनों पर अंकुश लगाने को लेकर चास एसडीओ की अध्यक्षता में जिले में संचालित विद्युत उत्पादन केंद्र चंद्रपुरा थर्मल पावर स्टेशन (सीटीपीएस) तथा बोकारो थर्मल पावर स्टेशन (बीटीपीएस) प्रबंधन के प्रतिनिधियों एवं विभिन्न ट्रांसपोर्टरों के साथ बैठक की गई।
मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी (डिटीओ), सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी (एपीआरओ), सड़क सुरक्षा टीम के सदस्य आदि उपस्थित थे। बैठक में डिटीओ ने बताया कि रात्रि में वाहन जांच अभियान के दौरान मालवाहक वाहनों का परिचालन चालक (ड्राइवर) के स्थान पर खलासी (सह चालक/हेल्पर) द्वारा किया जाता है, जो सही नहीं है। वहीं, कई वाहनों में केवल चालक या खलासी रहते हैं, यह भी सही नहीं है। उन्होंने कहा कि जांच के क्रम में कई वाहन ओवर लोड पाये जाते हैं एवं छाई अथवा कोयले के ढ़ुलाई के क्रम में तीरपाल का इस्तेमाल नहीं करते है। इन सभी कारणों से सड़क दुर्घटनाएं होती है।
एसडीओ ने कहा कि पब्लिक सेक्टर यूनिट (पीएसयू) अपने यहां संचालित वाहनों में सुनिश्चित करें कि किसी भी परिस्थिति में परिवहन नियमों की अनदेखी नहीं हो। वाहनो का परिचालन वैद्य कर्मिशियल डीएल धारी चालक ही करें। वाहन परिचालन के समय चालक (ड्राइवर) के साथ सह चालक (खलासी) वाहन में मौजूद हो। सह चालक वाहन का परिचालन नहीं करेंगे, इसे सख्ती से सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में परिवहन विभाग एवं उनके द्वारा सघन वाहन जांच अभियान दिन व रात में चलाया जाएगा।
अगर किसी भी परिस्थिति में परिवहन नियमों/यातायात नियमों/मोटर वाहन अधिनियम आदी की अनदेखी पाई जाती है, तो कार्रवाई के साथ जुर्माना वसूला जाएगा। बैठक के क्रम में डिटीओ ने कहा कि वाहनों के साथ संबंधित ट्रांसपोर्टर के विरूद्ध भी नियम संगत कार्रवाई होगी। इसलिए ट्रांसपोर्टर सुनिश्चित करेंगे कि उनके वाहन में सभी वैद्य दस्तावेज उपलब्ध हो। वाहनों का बीमा, टैक्स आदि अपडेट हो। इसके अलावा बैठक में कई अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा कर जरूरी निर्देश दिया गया।
105 total views, 2 views today