प्रहरी संवाददाता/गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में गोमियां कथारा मुख्य मार्ग पर 25 मई को दो बाइक की जबरदस्त भिड़ंत में बाल बाल बचे बाइक सवार। देखने वालों के मुंह से बरबस निकल पड़ा कि रफ्तार ऐसी कि मुंह से जान निकल आये।
गोमियां प्रखंड के हद मे स्वांग रहिवासी जगदीश साव ने इस संबंध में बताया कि 25 मई को दोपहर करीब 3 बजे वे अपनी बाइक क्रमांक-JH09AA/1317 से कथारा की ओर से अपने घर आ रहे थे। डीएवी स्कूल (DAV School) के समीप पीछे से तेज रफ्तार से आ रही ढाई सौ सीसी पल्सर मोटरसाइकिल क्रमांक-JH09AZ/4064 टकरा गई जिससे वे वहीं गिर गए।
इस हादसे में उनकी मोटरसाइकिल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हेलमेट पहने होने के कारण वह बाल-बाल बच गए। वही दूसरे बाइक पर सवार युवकों को भी चोटे आयी है। रहिवासियों के अनुसार उक्त बाइक सवार युवक बोकारो थर्मल के बताये जा रहे है।
स्थानीय रहिवासियों ने बताया कि यह घटना उनके आंखों के सामने हुई। बाइक सवार युवक काफी तेज गति में थे। मोटरसाइकिल (Motorcycle) को कंट्रोल नहीं कर पाए और उक्त घटना घटित हो गया। रहिवासियों ने तेज रफ्तार पर रोक लगाने की मांग जिला प्रशासन (District Administration) से की है।
264 total views, 1 views today