राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के गोविन्दपुर फेज दो खुली खदान में 31 जुलाई कंपनी का कोयला लदा होलपेक पलटने से होलपेक चालक घायल हो गया। घटना के बाद चालक को क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
जानकारी के अनुसार 31 जुलाई की दोपहर लगभग 12 बजे कोयला लदा एक हालपेक डंफर कोयला डम्प करने के दौरान अचानक पलट गया। जिससे होलपेक चला रहे डंपर ऑपरेटर नुनुचंद महतो घायल हो गए। घायल चालक का इलाज सीसीएल के कथारा क्षेत्रीय अस्पताल में चल रहा है।
वही घटना के बाद सीसीएल के अधिकारियो ने घटना स्थल का निरीक्षण किया एवं घटना के पीछे कारणों की जांच की। जबकि क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार, यूनियन नेता इक़बाल अहमद, पी. के. विश्वास आदि ने अस्पताल जाकर घायल डंपर ऑपरेटर से बात की। अस्पताल के चिकित्सक के अनुसार ऑपरेटर को ज्यादा चोट नहीं लगा है।
174 total views, 1 views today