पीयूष पांडेय/बड़बिल (ओड़िशा)। क्योंझर जिला के हद में बड़बिल थाना क्षेत्र के टोंटो गांव के निकट 23 जनवरी को भीषण सड़क दुर्घटना में ट्रक चालक की मौके पर हीं मौत हो गया।
जानकारी के अनुसार टोंटो गांव के निकट से होकर गुजरने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग 520 पर सुबह लगभग 9 बजे सीरियल सड़क हादसा देखने को मिला। जिसमे एक ट्रक चालक की मौत होने की खबर सामने आई है। वही दूसरे चालक की गंभीर रूप से घायल होने की खबर है।
प्राप्त सूचना के अनुसार उक्त घटना तब घटी जब ट्रक क्रमांक OD-09P/3148 का अगला टायर अचानक फट गया। टायर फटने की वजह से ट्रक अपना संतुलन खो कर पास खड़े अवैध पार्किंग में खड़ी ट्रक क्रमांक NL01N/6066 से जा टकराया। जिसके कारण एक बड़ा हादसे का रूप ले लिया।
प्रत्यक्षदर्शीयों के अनुसार टायर फटने की वजह से ट्रक बेकाबू हो कर दूसरे ट्रक क्रमांक NL01K/3947 से जोरदार टक्कर हो गया। जिसके वजह से NL01K/3947 अवैध पार्किंग में खड़े दूसरे ट्रक क्रमांक OD-09R/6247 से टकरा गया। टक्कर इतना भयानक था कि NL01K/3947 के चालक की मृत्यु घटना स्थल पर ही हो गई।
स्थानीय रहिवासियों की माने तो राष्ट्रीय राजमार्ग 520 में लगातार हो रहे सड़क दुर्घटनाओं का मुख्य वजह सड़क पर लगे अवैध पार्किंग है।
घटना की खबर पाकर बड़बिल पुलिस और अग्निशमन विभाग के जवान घटना स्थल पर पहुंचकर ट्रक के केबिन में फंसे मृत चालक एवं घायल चालक को केबिन काटकर निकाला।
पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। ज्ञात हो कि, प्रशासन सड़क सुरक्षा सप्ताह मना रहा है। प्रशासन जबतक सड़क के किनारे अवैध पार्किंग की रोकथाम नहीं करेगा, तब तक ऐसी भयानक दुर्घटनाए होती रहेगी।
96 total views, 1 views today