प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरिडीह)। गिरिडीह जिला (Giridih district) के हद में पीरटांड़ थाना अंतर्गत बराकर नदी पुल के पास 4 सितंबर को पेट्रोल से भरी टेंकर अनियंत्रित होकर पलट गई।
जिसमें टैंकर चालक (Tanker driver) की मौके पर ही मौत हो गई। पेट्रोल से भरे टैंकर के पलटने के बाद पेट्रोल सड़क के किनारे बहने लगा। यह स्थिति को देख पेट्रोल लूटने के लिए डब्बे, गैलन, बोतल के साथ स्थानिय ग्रामीणों का भीड़ लग गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और भीड़ तितर-वितर कर किया। इस प्रकार पुलिस प्रशासन द्वारा भीड़ को नियंत्रण किया जा सका। अन्यथा बड़ी घटना घट सकती थी।
जानकारी के अनुसार पेट्रोल से भरी टैंकर बगोदर के रास्ते पीरटांड होते हुए गिरिडीह की ओर जा रही थी। इसी दौरान बराकर पुल के पास टेंकर अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हलांकि घटनास्थल पर पुलिस व स्थानीय रहिवासियों की मदद से बड़ी मशक्कत के बाद टेंकर चालक के शव को बाहर निकला गया।
वहीं स्थानीय जनप्रतिनिधि व प्रशासन की तत्पर्यता के कारण पेट्रोल को लूटने से बचाया गया व भीड़ पर नियंत्रण किया गया। वहीं मृतक चालक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया है।
203 total views, 1 views today