प्रहरी संवाददाता/गोमियां (बोकारो)। वाहन चलाने के दौरान चालक की आंखों की झपकी से अनियंत्रित होकर हाईवा ट्रक पेड़ से टकरा गया, जिससे घटनास्थल पर हीं चालक की मौत हो गयी। घटना के बाद जगेश्वर बिहार थाना प्रभारी दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के गोमियां प्रखंड के हद में जगेश्वर बिहार थाना क्षेत्र के कुंदा पंचायत स्थित खखंडा में 28 दिसंबर की अहले सुबह लगभग 5 बजे हाईवा चालक के आंखों में झपकी आने से हाईवा अनियंत्रित होकर आम के पेड़ से जा टकराया। जिससे हाईवा ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बताया जाता हैं कि हाईवा की जोरदार टक्कर से घटनास्थल पर ही चालक की मौत हो गई। चालक भैरव गंझू (25 वर्षीय) हजारीबाग जिला के हद में चरही के तापीन का रहने वाला बताया जा रहा हैं।
बताया जाता है कि हाइवा बोकारो थर्मल प्लांट से कोयला गिराकर वापस तापिन जा रही थी। उक्त गाड़ी में उपचालक भी था जिसे आंशिक रूप से चोट आई है। घटना के समय हाइवा खाली था।
इधर घटना की सूचना मिलते ही जागेश्वर बिहार थाना प्रभारी संदीप कृष्णा मौके पर दल बल के साथ पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर अत्यं परीक्षण के लिए तेनुघाट स्थित अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है।
158 total views, 1 views today