तेज रफ्तार ट्राइबर पलटा, चालक व् सवार बाल-बाल बचा

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में गायत्री कॉलोनी कथारा के समीप असनापानी मोड़ पर एक तेज रफ्तार ट्रायबर कार दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गया। इस दुर्घटना में कार चालक मामूली रूप से घायल हो गया, जबकि कार सवार बाल-बाल बच गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 29-30 जनवरी की मध्य रात्रि लगभग डेढ़ बजे कथारा से जारंगडीह जाने के क्रम में गायत्री कॉलोनी के समीप असनापानी मोड़ पर तेज रफ्तार ट्रायबर कार क्रमांक- JH09BE/9732 किलोमीटर दर्शिका पीलर को उखाड़ते हुए सड़क पर पलट गया।

प्रत्यक्षदर्शीयों के अनुसार कार चालक नशे में धुत था। उसने किलोमीटर दर्शिका पीलर को तेज रफ्तार कार से इतनी जोर टक्कर मारी कि पीलर उखड़कर पांच फिट दूर जा गिरा। बताया जाता है कि उक्त मार्ग से विवाह समारोह से लौट रहे स्थानीय कई रहिवासियों ने उक्त दुर्घटना को खुली आंखो से देखा।

प्रत्यक्षदर्शीयों के अनुसार दुर्घटना के समय जोरदार धमाका की आवाज व् चिंगारी देख उक्त मार्ग से गुजर रहे कई वाहन चालक अचंभित होकर अपनी वाहनों को सड़क किनारे रोककर पहले तो स्थिति का आकलन किया। उसके बाद बचाव को आगे बढ़े।

सूचना पाकर वरीय पुलिस इंस्पेक्टर सह बोकारो थर्मल थाना प्रभारी आर. के. राणा के निर्देश पर पेट्रोलिंग ड्यूटी में तैनात थाना के सहायक अवर निरीक्षक सत्येंद्र सिंह दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त वाहन को सीधा किया तथा चालक व् वाहन सवार को सीसीएल के कथारा क्षेत्रीय अस्पताल भेज दिया।

दुर्घटनाग्रस्त वाहन चालक ने पुलिस को अपना नाम विशाल दास बताते हुए कथारा चार नंबर कॉलोनी का रहनेवाला बताया। वहीं ट्रायबर सवार स्वयं को बांध कॉलोनी वन बी 76 निवासी रामचंदर सिंह का पुत्र आकाश सिंह बताया।

समाचार प्रेषण तक दुर्घटनाग्रस्त वाहन को पुलिस ने अपने कब्जे में कर बल तैनात कर दिया है। आश्चर्य यह कि इतनी भीषण दुर्घटना के बाद भी सुरक्षा को लेकर वाहन का एयर बैग नहीं खुला। यह घोर चिंता का विषय है। साथ हीं कार उत्पाद कंपनी रेनोल्ड पर सवालिया निशान लगाता है।

 109 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *