विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। सर्वाधिक पेयजल संकट गोमियां प्रखंड के तीन पंचायतो में है। यह समस्या जल्द दूर होगी। उक्त बातें गोमियां के पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद ने 8 अक्टूबर को कही।
बोकारो जिला के हद में गोमियां विधानसभा के पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद महतो एवं पूर्व विधायिका बबीता देवी के पहल से तीन पंचायतों में पेयजल की संकट आने वाले समय में दूर होने वाली है। वर्षों से पेयजल समस्या से जूझ रहे पलिहारी गुरुडीह, गोमियां एवं ससबेड़ा पूर्वी पंचायत के रहिवासियों के लिए पेयजल समस्या समाधान किसी वरदान से कम नहीं है।
तीनो पंचायतों को अतिशीघ्र लगभग तीन से चार माह में कोनार नदी से नई पेय जलापूर्ति योजना के तहत हर घर पीने का स्वच्छ पानी मिलेगा। पूर्व विधायक महतो द्वारा जनता की मांग के अनुरूप इस वर्ष बीते 21 मार्च को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पानी की समस्या से अवगत कराते हुए उक्त तीन पंचायतों में डीएमएफटी मद से कोनार नदी में नई पेय जलापूर्ति योजना के निर्माण का आग्रह किया गया था।
मुख्यमंत्री ने अपने संज्ञान में लेते हुए उपायुक्त बोकारो को संबंधित पत्र के माध्यम से जल्द पानी की समस्या दूर करने की बात कही थी। पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल द्वारा तैयार प्राक्कलित राशि 4 करोड़ 50 लाख 78 हजार रुपए की लागत से उक्त पेय जलापूर्ति योजना का निर्माण होगा।
योजना के धरातल पर उतरते ही उक्त तीनों पंचायतों में वर्षों से पानी की समस्या का पूर्ण समाधान होगा और आने वाले समय में तीनों पंचायत के रहिवासियों को पानी मिलेगा। उक्त जानकारी 8 अक्टूबर को मुरुबंदा स्थित आवास में पूर्व विधायक महतो एवं पूर्व विधायिका बबीता देवी ने पलिहारी गुरुडीह पंचायत की मुखिया एवं गोमियां पंचायत के मुखिया बलराम रजक को दी।
दोनों पंचायत के मुखिया को कहा कि इस मामले में पिछले कई महीने से वे गंभीरता पूर्वक पहल कर रहे थे, किंतु कुछ राजनीतिक दलों द्वारा श्रेय लेने की होड़ मचा रखे थे। इसलिए यह प्रकिया शिथिल पड़ चुकी थी। मौके पर झामुमो गोमियां प्रखंड उपाध्यक्ष अमित पासवान आदि मौजूद थे।
178 total views, 1 views today