एस. पी. सक्सेना/बोकारो। पेयजल एवं स्वच्छता अंचल धनबाद के अधीक्षण अभियंता सहित अधिकारियों के दल ने 22 अप्रैल को कई ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया। दौरे के क्रम में विभागीय अधिकारियों ने ग्रामीण रहिवासियों से नियमित पेय जलापूर्ति की जानकारी ली।
जानकारी के अनुसार पेयजल एवं स्वच्छता अंचल धनबाद के अधीक्षण अभियंता मोहम्मद सेराज आलम ने 22 अप्रैल को बोकारो जिला के हद में गोमियां तथा बेरमो प्रखंड के आधा दर्जन ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया। दौरे के क्रम में उनके साथ पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल तेनुघाट के कार्यपालक अभियंता शशि शेखर, कनीय अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता रोहित मंडल आदि शामिल थे।
बताया जाता है कि विभागीय अधिकारी गोमियां प्रखंड के हद में कर्माँटांड़ जाकर वस्तुस्थिति की जानकारी ली। यहां उपस्थित ग्रामीण रहिवासी बुधन गंझु तथा महादेव मरांडी ने अधीक्षण अभियंता को बताया कि यहां नियमित जलापूर्ति नहीं की जाति है, जिससे रहिवासियों को परेशानी झेलना पर रहा है। रहिवासियो ने बताया कि अनियमित जलापूर्ति के कारण उन्हें दूर जंगल में स्थित जोरिया नाला से पानी लाना पड़ता है, जिससे जंगली जानवरो से जान का खतरा बना रहता है।
बताया जाता है कि यहां से अधीक्षण अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता असनापानी तथा बेरमो प्रखंड के कथारा व् जारंगडीह भी गये। यहां रहिवासियों ने नियमित जलापूर्ति के अलावा पेयजल की गुणवत्ता में कमी की शिकायत की। अधीक्षण अभियंता ने उपस्थित अधिकारियों को इस ओर ध्यान देते हुए सुधार करने का निर्देश दिया।
111 total views, 1 views today