प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बेरमो विधायक कुमार जयमंगल (Bermo MLA kumar Jaymangal) उर्फ अनूप सिंह की अनुशंसा पर राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा पेटरवार प्रखंड के अंगवाली उत्तरी पंचायत में पांच चाँपाकल आवंटन कर मुहल्लों में अतिशीघ्र लगाने का निर्देश दिया गया है। बता दें कि इन चाँपाकलों को स्थापित करने के लिये स्थल का चयनित कैसे हुआ पता नही। संभवतः विधायक समर्थक पार्टी कार्यकर्ताओं की आपसी मंत्रणा से ही हुई होगी। जैसा कि कुछ ग्रामीणों का संकेत है।
ज्ञात हो कि इस प्रकार से सार्वजनिक या सरकारी भूमि नही होने से बाद में घर मालिक चाँपाकल अपने अधीन कर लेते हैं। पूर्व में गांव में ऐसी हरकत कुछ मुहल्ले में किया जा चुका है। अभी जो भूमि चिन्हित कर बोरिंग किया गया है वह है एक स्व जानकी मिश्रा के बगल में दशरथ मिश्रा की भूमि पर, दूसरा अंबेडकर टोला में सुरेश रविदास के बगल में, तीसरा नूरीनगर में, चौथा मुस्लिम मुहल्ले में मस्जिद के निकट तथा पांचवा जोरियाधार मुहल्ला नेखराज गोप के घर के निकट।
247 total views, 1 views today