प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के जारंगडीह अस्पताल में कार्यरत ड्रेसर का पुत्र लापता बताया जा रहा है। इस संबंध में उसके गुमशुदगी की सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी गयी है।
जानकारी के अनुसार बोकारो थर्मल थाना (Bokaro Thermal Police station) के हद में जारंगडीह परियोजना अस्पताल में ड्रेसर पद पर कार्यरत पुक राम का पुत्र धर्मेंद्र कुमार बीते 29 मई की दोपहर से लापता है।
इस संबंध में पुकराम ने बताया कि उसका पुत्र धर्मेंद्र कुमार उसके बाबू क्वाटर स्थित आवास से 29 मई के दोपहर से लापता है। उसके अनुसार उसका लापता पुत्र धर्मेंद्र मंदबुद्धि है। उसका इलाज रांची के काँके स्थित रिनपास अस्पताल में चल रहा था।
बताया जाता है कि जब 29 मई के दोपहर के बाद 30 मई को घर वापस नहीं आने के चलते उन्होंने स्थानीय बोकारो थर्मल थाना में जाकर गुमशुदा के रूप में सनहा दर्ज करवाया है।
ड्रेसर पुकराम ने बताया कि अगर जिस किसी व्यक्ति को उसके लापता पुत्र की जानकारी मिलता है तो उसके मोबाइल क्रमांक-8210315115 पर संपर्क कर हमारे निवास स्थान बाबू क्वाटर पहुंचाने का कष्ट करें। उन्होंने बताया कि पहुंचाने वाले को आने जाने का खर्चा व् इनाम भी दिया जायेगा।
291 total views, 1 views today