मेघदूत रेडियो लिस्नर्स क्लब की ओर से दी गई जन्मदिन की बधाई
प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। भारतीय फिल्मोधोग में अपने जमाने की ड्रीम-गर्ल के नाम से चर्चित फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी (Hema Malini) 16 अक्टूबर को 73 वर्ष उम्र की हो गई है।
फिल्मी एक्ट्रस हेमा मालिनी का जन्म 16 अक्टूबर 1948 को मद्रास (वर्तमान में चेन्नई) के एक गांव में हुई थी। इनके जन्मदिन पर मेघदूत रेडियो लिस्नर्स क्लब (Meghadoot Radio Listeners Club) बेरमो सह सिने दर्शक संघ की ओर से ढेर सारी शुभकामनाएं व बधाई ऑनलाइन प्रेषित की गई है।
बता दें कि, वर्ष 1963 में 16 वर्ष की आयु ही हेमा मालिनी ने तमिल फिल्मों में अभिनय करना शुरू किया। फिल्म उद्योग के जाने-माने अभिनेता राजकपूर ने इन्हे खोज निकाला व 1968 में पहली बार अपनी फिल्म सपनों का सौदागर में अभिनय दिया।
इसमें हेमा को सफलता भी मिली। फिर धर्मेंद्र के संग 1970 में तुम हसीं मैं जवां, शराफत में अभिनय किया। धर्मेंद्र के साथ जोड़ी बनी और दोस्त, राजा जानी, प्रतिज्ञा, शोले, सीता और गीता, ड्रीम गर्ल, जुगनू, रजिया सुल्तान, आसपास, चरस, मां, चाचा भतीजा, नया जमाना आदि फिल्मों में साथ रही।
दोनो की शादी वर्ष 1980 में हो गई। 1981 में नसीब और अंधा कानून,1982 में देश प्रदेश, सत्ते पे सत्ता, धर्मात्मा, गोरा और काला, अंदाज, प्रेमनगर, महबूबा, जॉनी मेरा नाम, अमीर गरीब, अभिनेत्री, कुदरत आदि दर्जनों लोकप्रिय फिल्में इनकी रही है, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद भी किया।
इसके अलावे हेमा में ‘टीवी शो युग, नुपुर, माटी की बनो, रंगोली, डांसिंग क्वीन आदि की प्रस्तुति की। बाद में इन्होंने राजनीति के क्षेत्र में पदार्पण किया और मथुरा (युपी) से भाजपा की सांसद बन गई।
इन्हे ऑनलाइन जन्मदिन की बधाई देने वालों में मेघदूत रेडियो लिस्नर्स क्लब बेरमो से उपाध्यक्ष अजीत जयसवाल, डॉ शत्रुघ्न सिंह, विजय छाबड़ा, अशोक जैन, अनिल पाल, निरंजन दत्त, आदि।
लुधियाना से अध्यक्ष मंजीत छाबड़ा, नैनु छाबड़ा, गुजरात से चांदनी पटेल, बिपिन मेहता, महाराष्ट्र से सुनैना, आरती कुमारी, रांची से मो. नौशाद खान, दिल्ली से प्रो रमेश कुमार सिन्हा, साधना सिन्हा, हैदराबाद से विनय विनीत जयसवाल, धनबाद से रामचंद्र गुप्ता आदि शामिल हैं।
371 total views, 1 views today