पिस्तौल और जिंदा कारतूस जब्त
प्रहरी संवाददाता/ मुंबई। वडाला टीटी पुलिस की डिटेक्शिन टीम ने गुप्त सूचना के आधार IMAX थियेटर के सामने से तड़ीपार आरोपी को 9 एमएम बोर के पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया है। मो . तलह सादिक बरमारे (23) नामक आरोपी पर भायखला पुलिस स्टेशन में भी कई मामले दर्ज हैं। हाल के दिनों में पुलिस को यह जानकारी मिली थी की तड़ीपार आरोपी मुंबई की हद में देखा गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर वडाला टीटी पुलिस स्टेशन के मुखिया शैलेश पासलवार के मार्गदर्शन में क्राइम डिटेक्शिन टीम ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है जो पहले से तड़ीपार था। तड़ीपार आरोपी मो . तलह सादिक बरमारे को भायखला पुलिस भी तलाश कर रही है।
पासलवार के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक दीपाली परदेशी ने अपने मातहत सिपाही रमेश कुटे, रवि लोहारे, नितिन चोपडे, संदीप जाधव और अक्षय मांडले को सादे लिबास में वडाला के IMAX थिएटर परिसर में जाल बिछाया। यहां पुलिस उपनिरीक्षक दीपाली परदेशी की भूमिका कॉलेज गर्ल जैसी थी।
डिटेक्शिन टीम ने आई मैक्स थियेटर के सामने मो . तलह सादिक बरमारे को खलील मंजिल के दूसरी मंजिल पर स्थित रूम नंबर 18 से गिरफ्तार किया। बरमारे की तलाशी में उसके पास से 9 एमएम बोर का एक पिस्तौल और एक जिंदा कारतुस मिला।
जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। इस मामले में वडाला टीटी पुलिस ने धारा 37 (1) के अलावा (ए) 135 मापोका अपराध भी दर्ज किया। विभिन्न मामलों में तड़ीपार आरोपी को अदालत ने जेल कस्टडी में भेज दिया है।
370 total views, 1 views today