रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला उपायुक्त के निर्देश पर जिला समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में 10 मार्च को आयोजित जनता दरबार में डीआरडीए निदेशक ने आम जनता की शिकायतों की सुनवाई की।
इस दौरान शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों से आए 29 से अधिक पीड़ितों की समस्याएं सुनी गईं और संबंधित विभागों को शीघ्र जांच कर समाधान के निर्देश दिए गए। कुछ मामलों का मौके पर ही निपटारा भी किया गया।
शिकायतों में मुख्य रूप से अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय चास से जुड़े मामले, समाज कल्याण, कृषि, लीड बैंक, विधि शाखा और भू-अर्जन से संबंधित भूमि अतिक्रमण और कब्जा विवाद आदि से संबंधित शिकायतें शामिल थे। मौके अपर समाहर्ता, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी आदि उपस्थित थे। ज्ञात हो कि, बोकारो जिला प्रशासन द्वारा जनता दरबार आयोजित करने का उद्देश्य जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करना है, ताकि उन्हें समय पर न्याय मिल सके।
37 total views, 2 views today