प्रहरी संवाददाता/गिरिडीह। श्री दुर्गा माता शिशु विद्या मंदिर मोहनपुर में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। झंडोत्तोलन के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर छात्र-छात्राओं ने खूब वाहवाही लूटी।
देशभक्ति, संथाली, नागपुरी व हिंदी गीतों पर छात्र-छात्राओं ने नृत्य पेश किए। नृत्य करने वालों में नंदनी मंथन, श्रेया, मीनाक्षी, नंदनी, परी, जियांश मिश्रा, रूपेश मंडल, शिवांश, आराध्या, मुस्कान, पूर्णिमा, विद्या, शिवानी, पीयूष, अंगिता, सृष्टि, रिया, बबली, प्रियंका, निधि, अमृता, अद्विका, कोमल, अनुष्का, प्रज्ञा, अर्चना, मानसी, राहेल हेम्ब्रम, मनीषा किस्कू, प्रीति मरांडी, जिया मरांडी, सृष्टि हेम्ब्रम सहित अन्य शामिल थे।
इसके पहले विद्यालय अध्यक्ष शोभा सरावगी ने झंडोत्तोलन किया। सचिव तुलो राणा, प्रधानाध्यापक भास्कर मिश्रा, रामेश्वर शर्मा, सुनील मंथन शर्मा ने भाषण दिया। छात्र प्रेम राणा ने हिंदी, राहेल हेम्ब्रम ने अंग्रेजी और संतोष राणा ने संस्कृत में भाषण दिया। मंच संचालन मंतोष राणा ने किया।
मौके पर शिक्षक पूनम वर्मा, पवन सिन्हा, महेश पांडेय, विकास कुमार, रविशंकर शर्मा, रूमा चक्रवर्ती, पार्वती देवी, तेरेसा मरांडी, किरण कुमारी, नीतू कुमारी, सुभाष सिन्हा, प्रशांत राणा सहित सैकड़ों अभिभावक उपस्थित थे।
‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ नाटक देख नम हुईं आँखें
विशेष संवाददाता/गिरिडीह। बेटा की चाहत रखने वाली एक सास ने जब बहु की दूसरी बेटी का जन्म हुआ तो उसे घर से निकाल दिया। बहु ने बाहर रहकर एक बेटी को आईपीएस तो दूसरी को डॉक्टर बनाया और जब उसकी सास बीमार हुई तो उसी डॉक्टर बेटी ने इलाज कर उनकी जान बचाई।
यह दृश्य नाटक ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ का है, जिसका दमदार प्रदर्शन श्री दुर्गा माता शिशु विद्या मंदिर की छात्राओं ने किया। नाटक के अंत में जब पोतियों को दादी ने गले लगाया तो सभी की आँखें नम हो गयी। नाटक में सभी पात्रों का अभिनय भी बेटियों ने ही किया, जिसमें नंदनी, नेहा, राजनंदनी, शीतल, सिद्धि सिद्धांत, पूजा, स्वीटी, मीनाक्षी, अंजली, करीना आदि शामिल थी।
487 total views, 1 views today