एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर बाजार को जल जमाव मुक्त करने के उद्देश्य से करोड़ों रूपये नाला निर्माण के नाम पर बहा दिया गया, लेकिन जल निकासी संभव नहीं हो सका। कारण है कि सड़क से उपर नाला है। कहीं नाला को नाला से जोड़ा नहीं गया, तो कहीं नाला काफी उंचा- नीचा बनाया गया है।
यह दिगर बात है कि नाला निर्माण के बाद गुणवत्ता के अभाव में टूटना भी शुरू हो चुका है। सड़क का भी वही हाल है। आगे- आगे सड़क बनाया जा रहा है और घटिया दर्जे का बालू, गिट्टी, सिमेंट की मिलावट के कारण पीछे-पीछे सड़क टूटती जा रही है। कहीं पर प्राक्कलन का बोर्ड दिखाई नहीं देगा।
उक्त बाते भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने 26 सितंबर को कही। उन्होंने कहा कि क्या फायदा जब ताजपुर का अस्पताल रोड, कर्बला रोड, फलमंडी रोड, पूर्व में थाना रोड आदि जगहों पर करोड़ों रूपए खर्च कर नाला बनवाये गये, लेकिन जल निकासी के बजाय सड़क पर जल जमाव बरकरार है।
माले नेता सिंह ने कार्यपालक पदाधिकारी से नाला निर्माण, लेवल का अभाव, स्लैब निर्माण, प्राक्कलन का बोर्ड नहीं लगाने आदि मामले की जांच कर दोषियों पर कारवाई की मांग की है, अन्यथा कहा है कि भाकपा माले एवं खेग्रामस मिलकर आगामी 30 सितंबर को नगर परिषद कार्यालय का घेराव करेगी।
वहीं भाकपा माले प्रखंड कमिटी सदस्य मो. एजाज, आसिफ होदा आदि ने रहिवासियों की शिकायत पर जल जमाव क्षेत्रों का दौरा कर 30 सितंबर को इस मामले को कार्यपालक पदाधिकारी के समक्ष उठाने का आश्वासन दिया एवं उक्त कार्यक्रम में भाग लेकर आंदोलन को सफल बनाने की अपील की है।
142 total views, 2 views today