फिरोज आलम/जैनामोड़(बोकारो)(Bokaro)। चास प्रखंड के हद में गोडावाली दक्षिणी पंचायत के मुखिया गणेश ठाकुर के प्रयास से 2 लाख 79 हजार रुपये की लागत से नाली का निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया। जिससे आसपास के रहिवासियों को लाभ होगा।
उक्त कार्य 15वें वित्त आयोग द्वारा पास हुआ था। जिसमें टांड़ बलीडीह ठाकुर प्रसाद से कचहरी तक 250 फीट नाली निर्माण कार्य करना था। मुखिया गणेश ठाकुर ने बताया कि निर्माण कार्य को टुकड़ों में बांटकर जगह-जगह चालू किया गया है। इससे पंचायत के रहिवासियों को बरसात के मौसम में होने वाले दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। ठेकेदार ईश्वर लाल सिंह ने बताया कि ग्रामीणों की देखरेख में पूरा कार्य किया जा रहा है। इसमें गड़बड़ी की कहीं कोई आशंका नहीं है। आशा हैं इसके बाद बरसात के दिनों में किसी को भी कीचड़ और गंदगी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
337 total views, 2 views today