फिरोज आलम/जोनामोड़ (बोकारो)। बीते 15 दिसंबर को जेनिथ कामर्स एकाडेमी के डायरेक्टर और क्रिकेट के सलामी और खब्बू बल्लेबाज़ प्रोफेसर डॉ सुनील कुमार सिंह को आइपीएल की अग्रणी क्रिकेट टीमों मे एक राजस्थान रॉयल द्वारा सर्टिफाइड क्रिकेट एनालिस्ट घोषित किया गया है।
डॉ सुनील ने इस संबंध में बताया कि पांच दिनों की ट्रेनिंग और वर्कशॉप मे शामिल होने के बाद उन्हें राजस्थान रॉयल ने प्रमाण पत्र प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि मैं इसे अपनी बड़ी उपलब्धि के रूप मे देख रहा हूं।
गौरतलब है कि पिछले 20 सालों से डॉ सुनील पुरुष और महिला क्रिकेट टूर्नामेंट (Cricket Tournament) का आयोजन करते आ रहे हैं। भारतीय क्रिकेट टीम का बड़ा नाम ईशान किशन और कई बड़े खिलाड़ी इनके द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में खेल चुके हैं। बिहार क्रिकेट के उत्थान और निमार्ण में डॉ सुनील कुमार सिंह का योगदान सराहनीय रहा है।
वे जेनिथ काॅमर्स एकेडमी के संस्थापक और आईआईएम जैसे प्रसिद्ध कॉलेज से प्रबंधन का कोर्स कर चुके हैं। झारखंड के हजारीबाग के परेज मे पले-बढ़े डॉ सुनील ने क्रिकेट के सारे गुण अपने बड़े भाई अनिल से सीखा, जो खुद बिहार- झारखंड के बड़े आलराउंडर थे।
डॉ सुनील कॉमर्स जगत के प्रसिद्ध शिक्षाविद् है, जिन्हे जिन्हें कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सम्मानों से नवाजा गया है। सुनील बिहार – झारखंड के दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ियों मे शुमार हैं, जिन्हें हाल हीं मे विश्व के श्रेष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी और भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने सम्मानित किया है।
201 total views, 1 views today