एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। सीसीएल (CCL) बीएंडके क्षेत्र के अंतर्गत रीजनल अस्पताल करगली (Regional Hospital Kargali) के क्षेत्रिय मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर एस के भारतीय को बनाया गया है। वर्तमान डॉक्टर आरके पासवान 28 फरवरी को सेवानिवृत्त हो रहे है।
जानकारी के अनुसार मृदुभाषी डॉ एस के (Dr S K) भारतीय केंद्रीय अस्पताल ढोरी और रीजनल अस्पताल करगली में लगभग 20 वर्षों से सेवा दे रहे हैं।
अभी वर्तमान में वे केंद्रीय अस्पताल ढोरी में कार्यरत हैं। उनके क्षेत्रीय चिकत्सा अधिकारी बनाये जाने पर क्षेत्र के अमन पसंद व् उनके जाननेवालो ने हर्ष वयक्त किया है।
694 total views, 2 views today